Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muharram 2025 : जुलूस निकालने के लिए लेना होगा लाइसेंस, डीएम ने दिए कई और निर्देश

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:03 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने मुहर्रम को लेकर सख्ती दिखाई है। बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी और एसएसपी ने शांति समिति की बैठक में अधिकारियों को सतर्क रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी और म्यूजिक सिस्टम पर प्रतिबंध रहेगा।

    Hero Image
    जागरण आर्काइव की तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : Muharram 2025: मुहर्रम में बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकलेगा। इसके लिए मार्ग का निर्धारण किया जाएगा। बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें गुरुवार को मुहर्रम को लेकर समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कही। इस दौरान एसएसपी सुशील कुमार भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने तथा पूरी जिम्मेदारी के साथ विधि व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश दिया। इसके लिए आवश्यक एहतियाती उपायों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। लाइसेंस निर्गत करने की जवाबदेही एसडीओ पूर्वी को दी गई।

    प्रत्येक जुलूस का मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा एस्कार्ट किया जाएगा। ड्रोन से जुलूस की निगरानी की जएएगी। वीडियोग्राफी भी कराने का निर्देश दिया। इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पुलिस को पैनी नजर रखने और कार्रवाई करने को कहा। इस अवसर पर म्यूजिक सिस्टम पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को कड़ी नजर रखने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

    विधि व्यवस्था की मानिटरिंग को लेकर कंट्रोल रूम सक्रिय किया जाएगा। डीएम ने सिविल सर्जन को एंबुलेंस, आवश्यक दवा के साथ मेडिकल टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया। ताकि जरूरत के अनुसार उपयोग किया जा सके। शहर में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रखने तथा गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है।

    बैठक में नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, शांति समिति के सदस्य उदय नारायण सिंह के पी पप्पू समेत अन्य मौजूद रहे।