Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Web Series XXX-2: फिल्म निर्माता एकता कपूर व प्रोड्यूसर शोभा कपूर के खिलाफ कोर्ट में परिवाद, लगा यह आरोप

    Web Series XXX-2 मुजफ्फरपुर के कोर्ट में वेब सीरीज XXX के सीजन दो को लेकर एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। यह परिवाद पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष ने किया।

    By Murari KumarEdited By: Updated: Sat, 06 Jun 2020 10:05 PM (IST)
    Web Series XXX-2: फिल्म निर्माता एकता कपूर व प्रोड्यूसर शोभा कपूर के खिलाफ कोर्ट में परिवाद, लगा यह आरोप

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। फिल्म निर्माता एकता कपूर व वेब सीरीज एक्सएक्सएक्स की प्रोड्यूसर शोभा कपूर के खिलाफ शनिवार को सीजेएम मुकेश कुमार के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने किया है। दोनों पर वेब सिरीज में सैनिकों व उनकी पत्नियों को लेकर आपत्तिजनक दृश्य व संवाद फिल्माने का आरोप लगाया गया है। सीजेएम ने परिवाद की सुनवाई के लिए 23 जून की तारीख दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवाद में यह लगाया आरोप 

    परिवाद में आरोप लगाया गया है कि आरोपितों ने अपने वेब सीरीज सीजन- दो में भारतीय सेना के जवानों, उनकी वर्दी व उनके परिवार को अपमानित किया है। उन्होंने कहा है कि एक सैनिक घर-परिवार को छोड़कर देश की रक्षा के लिए सरहद पर सेवा देता है। ऐसे में उनके बारे में आपत्तिजनक दृश्य ने उन्हें विचलित कर दिया है। इससे उनके मनोबल का काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। 

    एक परिवाद पहले से है दर्ज

    बता दें क‍ि इससे पूर्व बुधवार को भी फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सीजेएम मुकेश कुमार के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया था। यह परिवाद भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने दाखिल किया है। परिवाद में वेब सीरीज एक्स एक्स एक्स की प्रोड्यूसर शोभा कपूर को भी आरोपित बनाया गया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है ।

    परिवाद में लगे थे ये आरोप

    सैनिक व उनकी पत्नी को लेकर आपत्तिजनक बयान का आरोप परिवाद में अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि देश की सीमा पर लड़ रहे सैनिकों व घर में रह रही उनकी पत्नी को लेकर वेब सीरीज एक्स एक्स एक्स में बेहद आपत्तिजनक संवाद व दृश्य फिल्माया गया है। कहानी भी सैनिकों व उनकी पत्नी के मर्यादा के खिलाफ है। इसमें महिलाओं के प्रति असम्मान का भाव है। इससे देश की सीमा पर लड़ रहे सैनिकों के मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और उनका मनोबल गिरेगा।