शिवहर में बस पड़ाव का अभाव, फंड था तो जमीन नहीं, जमीन हैं तो फंड नहीं
शिवहर में सड़क ही बन गया है स्टैंड। सात साल पूर्व नगर विकास विभाग ने दी थी 1.60 करोड़ की राशि। भूमि के अभाव में नहीं बन सका बस स्टैंड राशि की गई वापस। ...और पढ़ें

शिवहर, जासं। विकास के मामले में सूबे के सबसे पिछड़े जिले शिवहर में अबतक बस पड़ाव का अभाव है। सात साल पूर्व बस पड़ाव की स्थापना के लिए पहल हुई थी। सरकार द्वारा बस पड़ाव के लिए फंड दिया गया था। लेकिन जमीन के अभाव में बस पड़ाव का निर्माण नहीं हो सका। लिहाजा, राशि सरकार को वापिस लौट गई। अब बस पड़ाव के लिए बतौर दान जमीन मिली है। लेकिन, फंड का अभाव है। लिहाजा, पड़ाव के अभाव में बसें सड़क पर ही खड़ी की जा रही है।
सड़क पर ही खड़े किए जा रहे वाहन
जिला बनने के ढाई दशक से अधिक समय बीत जाने के बावजूद शिवहर में स्थाई बस और टेम्पो पड़ाव नहीं बन सका है। ऐसे में जीरोमाइल चौक और समाहरणालय रोड में सड़क के किनारे ही बस और टेम्पो स्टैंड का संचालन किया जा रहा है। इसके चलते जहां आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं जाम भी लग रहा है। जैसे-जैसे अन्यत्र जिलों से जुड़ी सड़कें दुरूस्त हो रही है, वैसे-वैसे वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं बस पड़ाव का दायरा बढ़ रहा है। वर्षों पूर्व शहर में बस पड़ाव के लिए नगर विकास विभाग ने पहल तो की थी। लेकिन मामला फाइलों में झूलता रह गया। लिहाजा लोगों की परेशानी भी बढ़ती गई। हालत यह हैं कि शिवहर से रोजाना सीतामढ़ी, रीगा, बेलसंड मोतिहारी, ढाका, मधुबन, मीनापुर व मुजफ्फरपुर आदि इलाकों के लिए बसें खुलती है। तीन जिलों के बीच अब टेम्पो भी चलती है। लेकिन शिवहर में न तो टेम्पो के लिए स्थाई स्टैंड है और नहीं बस के लिए ही। जीरोमाइल चौक पर समाहरणालय रोड और रसीदपुर रोड में सड़क के किनारे बस और टेंपो खड़ा करने की मजबूरी है। इसके चलते शहर में जाम लगना आम बात हो गया है।
एक करोड़ 60 लाख का फंड वापस
शिवहर के आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्रा द्वारा दायर आरटीआई के जवाब में शिवहर नगर पंचायत के कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया हैं कि, शिवहर में बस पड़ाव के निर्माण के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 28 फरवरी 2014 को एक करोड़ 60 लाख का आवंटन दिया था। लेकिन, भूमि के अभाव में उक्त राशि विभाग को वापिस लौट गई। वर्तमान में शिवहर नगर पंचायत के वार्ड 15 निवासी डॉ. कृष्णनंदन सिंह व नीलम सिंह की पुत्री शिवा लक्ष्मी द्वारा एक एकड़ जमीन बतौर दान दी गई है। नगर पंचायत द्वारा इस संबंध में पत्राचार कर बस पड़ाव के निर्माण के लिए फंड मांगी गई है। फंड मिलते ही बस पड़ाव का निर्माण करा लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।