Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकालेश्वर यात्रा पर निकलीं कृष्णा बम, चार दिनों में पूरी करेंगी 130 किलोमीटर लंबी यात्रा

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:30 PM (IST)

    पिछले 42 वर्षों से डाक कांवर लेकर जाती थीं देवघर। इस बार करेंगी महाकाल के दर्शन। बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य कारणों से इस बार डाक कांवर यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया है। इस पदयात्रा में उनके साथ दूसरे प्रदेश के शिवभक्त भी शामिल हैं। वे उनको इस संकल्प को पूरा करने में मदद कर रहे हैं।

    Hero Image
    महाकालेश्वर यात्रा पर निकलीं कृष्णा बम I सौ. स्वयं

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शिव साधना में पिछले 42 वर्षों से समर्पित कृष्णा रानी उर्फ कृष्णा माता बम इस बार अपनी टीम के साथ पदयात्रा का आरंभ की। चकबासू की 72 वर्षीय कृष्णा उज्जैन स्थित महाकालेश्वर के दर्शन के लिए निकली हैं। उन्होंने बताया कि उम्र और स्वास्थ्य कारणों से इस बार डाक कांवर यात्रा स्थगित कर पदयात्रा करने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की यात्रा बेहद कठिन होती है। विशेषकर घाटी वाले मार्गों पर चलना अब आसान नहीं रहा। इस बार की यात्रा में उनके साथ बरेली के नरेंद्र अग्रवाल भोले और 140 शिवभक्त शामिल हैं। कोलकाता के शिवभक्त कर्ण कुमार तथा बरेली के बिनोद तक्कड़ भी यात्रा के दौरान उनका सहयोग कर रहे हैं। करीब 130 किलोमीटर लंबी यह यात्रा चार दिनों में पूरी की जाएगी। पांचवें दिन गुरुवार को जलाभिषेक का संकल्प लिया गया है।

    कृष्णा ने बताया कि वह पिछले 42 वर्षों से हर सावन सोमवार को सुल्तानगंज से देवघर तक 125 किलोमीटर लंबी डाक कांवर यात्रा करती रही हैं, परंतु अब बढ़ती उम्र और गिरते स्वास्थ्य के कारण वह यात्रा संभव नहीं रही। यह भी बताया कि यह उनकी सातवीं महाकालेश्वर यात्रा है और पूर्ण विश्वास है कि बाबा इस बार भी उन्हें पार लगाएंगे।