महाकालेश्वर यात्रा पर निकलीं कृष्णा बम, चार दिनों में पूरी करेंगी 130 किलोमीटर लंबी यात्रा
पिछले 42 वर्षों से डाक कांवर लेकर जाती थीं देवघर। इस बार करेंगी महाकाल के दर्शन। बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य कारणों से इस बार डाक कांवर यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया है। इस पदयात्रा में उनके साथ दूसरे प्रदेश के शिवभक्त भी शामिल हैं। वे उनको इस संकल्प को पूरा करने में मदद कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शिव साधना में पिछले 42 वर्षों से समर्पित कृष्णा रानी उर्फ कृष्णा माता बम इस बार अपनी टीम के साथ पदयात्रा का आरंभ की। चकबासू की 72 वर्षीय कृष्णा उज्जैन स्थित महाकालेश्वर के दर्शन के लिए निकली हैं। उन्होंने बताया कि उम्र और स्वास्थ्य कारणों से इस बार डाक कांवर यात्रा स्थगित कर पदयात्रा करने का निर्णय लिया है।
कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की यात्रा बेहद कठिन होती है। विशेषकर घाटी वाले मार्गों पर चलना अब आसान नहीं रहा। इस बार की यात्रा में उनके साथ बरेली के नरेंद्र अग्रवाल भोले और 140 शिवभक्त शामिल हैं। कोलकाता के शिवभक्त कर्ण कुमार तथा बरेली के बिनोद तक्कड़ भी यात्रा के दौरान उनका सहयोग कर रहे हैं। करीब 130 किलोमीटर लंबी यह यात्रा चार दिनों में पूरी की जाएगी। पांचवें दिन गुरुवार को जलाभिषेक का संकल्प लिया गया है।
कृष्णा ने बताया कि वह पिछले 42 वर्षों से हर सावन सोमवार को सुल्तानगंज से देवघर तक 125 किलोमीटर लंबी डाक कांवर यात्रा करती रही हैं, परंतु अब बढ़ती उम्र और गिरते स्वास्थ्य के कारण वह यात्रा संभव नहीं रही। यह भी बताया कि यह उनकी सातवीं महाकालेश्वर यात्रा है और पूर्ण विश्वास है कि बाबा इस बार भी उन्हें पार लगाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।