Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए स्थानांतरण की सूचना के बाद मुजफ्फरपुर के निवर्तमान डीएम आलोक रंजन घोष क्यों हो गए भावुक

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 18 Feb 2020 02:17 PM (IST)

    सीएम सचिवालय में अपर सचिव चंद्रशेखर सिंह अब मुजफ्फरपुर के डीएम होंगे। जबकि मुजफ्फरपुर के वर्तमान डीएम आलोक घोष खगडिय़ा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

    जानिए स्थानांतरण की सूचना के बाद मुजफ्फरपुर के निवर्तमान डीएम आलोक रंजन घोष क्यों हो गए भावुक

    मुज़फ़्फ़रपुर, जेएनएन। सीएम सचिवालय में अपर सचिव चंद्रशेखर सिंह अब मुजफ्फरपुर के डीएम होंगे। जबकि मुजफ्फरपुर के वर्तमान डीएम आलोक घोष खगडिय़ा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

    यूं तो यह एक सामान्य तबादले की सूचना है लेकिन, निवर्तमान डीएम आलोक रंजन घोष के लिए यह सामान्य नहीं है। विदाई के इस वक्त वे भावुक हैं और उन्होंने अपनी भावनाएं इन शब्दों में व्यक्त की है। पढ़ा जाए उन्होंने क्या लिखा...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिय मुज़फ़्फ़रपुर !

    हां, अब तुमसे विदा होने की बेला आ गयी। वो कहते हैं न कि जो आया है उसे तो जाना ही है, पर जाने क्यों एक जुड़ाव से हो गया था तुमसे। इस बात की पीड़ा तो है पर समय के साथ इसे भी सहना सीख गया हूँ मैं ।

    इस दौरान कई चुनौतियां आईं पर तुमने ही तो सबसे जूझना सिखाया। मुझे अंदर से सशक्त बनाया । वैसे यहां हर एक वाकये ने मुझे कुछ सिखाया ही है। एक विश्वास जगाया है कि अब कोई भी बाधा लांघ सकता हूँ मैं.. जीत सकता हूँ मैं।

    इतना ज़रूर है की जब भी बैठूंगा कभी फुरसत में, यादों का ताना बाना बुनने, तो याद ज़रूर आएगा वो बाबा का मंदिर, वो दाता कम्बलशाह की मजार, वो मोतीझील बाजार। मनसपटल पर सदा अंकित रहेंगी यहां की खट्टी मीठी बातें, वो भांति भांति के लोग और वो मुज़फ़्फ़रपुर की स्पेशल गर्मजोशी।

    यहां खुशी और गम के कई पल देखे .. उनका अनुभव किया..आत्मसात किया। यहां जीत भी देखी और कई मासूमो को जीवन से हारते भी देखा । यूं कह लें कि एक मिश्रित एहसास रहा।

    वैसे मैंने हर समय तुममे संभावना तलाशी , कोशिश की तुम्हें समझने की, पर तुम इतने गहरे थे कि वो संभव ही न हो सका। अब तो लगने सा लगा था कि जानने लगें हैं हम एक दूसरे को और ये विदाई का क्षण आ गया। कई सोची हुई बातें सोच तक ही सीमित रह गईं। परंतु मेरा मानना है कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है, इसलिए आशान्वित भी हूँ।

    मैं जानता हूँ कि तुम्हें भुला पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है पर सच कहूँ तो शायद मैं भी तुम्हें कभी भूलना ही नहीं चाहता। तुम खुश रहो, सदा आबाद रहो । और हाँ डटे रहो .. क्योंकि मार्ग प्रशस्त करना है तुम्हें और भी आगे। हर एक पल के लिए तुम्हारा धन्यवाद ।

    अलविदा!

    फिर मिलेंगे। ज़रूर मिलेंगे

    तुम्हारा अपना

    आलोक घोष

    नाम तो याद रहेगा ना ?

    17 फरवरी 2020 

    comedy show banner
    comedy show banner