Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई! 24 स्कूलों के इतने शिक्षकों का वेतन बंद, तीन दिनों के अंदर...

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 21 Mar 2024 02:54 PM (IST)

    Bihar Teacher News केके पाठक का शिक्षा विभाग लगातार लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई कर रहा है। अब मुजफ्फरपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने 12 प्रखंड के 24 से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में कई गड़बड़ियां मिलीं। 30 शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई। डीईओ ने इन शिक्षकों से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है।

    Hero Image
    शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई! 24 स्कूलों के इतने शिक्षकों का वेतन बंद, तीन दिनों के अंदर...

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने 12 प्रखंड के 24 से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में कई गड़बड़ियां मिलीं। ऐसे मामले में 30 शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई।

    स्कूलों का निरीक्षण 15 से 19 मार्च के बीच किया गया। डीईओ ने इन शिक्षकों से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। जवाब नहीं सौंपे जाने की स्थिति में माना जाएगा कि उनकी ओर से कुछ नहीं कहना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्कूलों के शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

    साहेबगंज प्रखंड के उमावि. हलीमपुर, न्यू प्रावि. जीता छपरा, उमावि. जीता छपरा, मोतीपुर प्रखंड के मवि. नरियार, उमवि. नरियार हृदय राय के टोला, प्रावि. खंतरी चांद माली टोला, मवि. मनोहर छपरा उर्दू, उमवि. कमालपुर बिथरौल, गायघाट प्रखंड के प्रावि. फकीरा डीह सगहन, उमवि. मैठी पश्चिम।

    कटरा प्रखंड के प्रा.वि. बर्री उर्दू, प्रावि. तेहवारा उर्दू, उमवि. बेरई नार्थ टोला, औराई प्रखंड के उमवि. औराई, मुशहरी प्रखंड के उमावि. रजवाड़ा भगवान , बोचहां प्रखंड के मवि. महमदपुर, पारु के मवि. बसंतपुर, मीनापुर प्रखंड के प्रावि. कर्मवारी, म.वि. रेपुरा, प्रावि. टेगराहां गोसाइपुर, उमवि. खरहर।

    मड़वन प्रखंड के मवि. झखड़ा, मुरौल प्रखंड के बुनियादी विद्यालय बखरी, कुढ़नी प्रखंड के प्रावि. बाजितपुर कोदरिया के शिक्षकों का निरीक्षण की तिथि का वेतन बंद करने का आदेश दिया गया है। 12 प्रखंड के 24 स्कूलों के 30 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई से शिक्षकों की बेचैनी बढ़ गई है।

    बताया जा रहा कि निरीक्षण की तिथि को बिना किसी सूचना के ये अनुपस्थित पाए गए।

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Bharti: शिक्षकों के 25000 पदों पर होगी भर्ती, KK Pathak के विभाग ने दे दिया ये ऑर्डर

    ये भी पढ़ें- Bihar: डिग्री कॉलेज में अब नहीं होगी 12वीं की पढ़ाई, ट्रांसफर के लिए भरना हगा 'प्लस टू' का विकल्प; ये है आखिरी तारीख