Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 2022: हाट सीट पर पहुंचीं बिहार की बहू, अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2022 02:29 PM (IST)

    Kaun Banega Crorepati 2022 75 लाख के प्रश्न का सामना कर बनी प्रेसस प्लेयर। वह पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर हैं और फिलहाल पति के साथ कोलकाता में रह रही हैं। सामान्य ज्ञान में उनकी पहले से ही रुचि रही है।

    Hero Image
    बहू के बेहतर प्रदर्शन से क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। फोटो सौ.: सोनी टीवी

    शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर), संस। जिला स्थित शाहपुर पटोरी की बहू श्रुति डागा हाट सीट पर बैठकर कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो में 50 लाख रुपए की राशि जीती हैं। उन्होंने 75 लाख के प्रश्न का भी सामना किया और इस प्रतियोगिता की प्रेसस प्लेयर बनीं। पटोरी बाजार के व्यवसायी और सिनेमा चौक निवासी पवन खटोड़ की पुत्रवधू तथा डा सुमित खटोर की पत्नी श्रुति डागा फिलहाल कोलकाता में रहती हैं। वहां साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उसके पति डा. सुमित खटोड़ कोलकाता में ही चिकित्सक हैं तथा कोलकाता मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर भी। पटोरी की बहू की इस सफलता के बाद पटोरी के लोगों में हर्ष है। लोगों ने उन्हें बधाई भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी सेट मैक्स पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो में श्रुति को अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठने का मौका मिला। श्रुति आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए अपने बहुत ही कम लाइफ लाइन का प्रयोग करते हुए 50 लाख धनराशि की सीमा तक पहुंच गई। उन्होंने नए पड़ाव 75 लाख के प्रश्न का सामना भी किया। जैसे ही लोगों को मालूम हुआ कि पटोरी की बहू हाट सीट पर बैठी हैं, अधिकांश लोग टीवी सेट से चिपके रहे। क्षेत्र की इस बहू के टैलेंट को देखकर उसकी काफी अधिक सराहना की। फिलहाल लोगों ने बधाई देते हुए कहा है कि उसके द्वारा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। केबीसी के नाम से मशहूर इस शो में पूर्व में भी बिहार के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागी हिस्सा लेते रहे हैं। मोतिहारी के सुशील कुमार ने तो पांच करोड़ रुपये जीत कर एक रिकार्ड ही बना दिया था। उसके बाद भी प्रतिभागियों का वहां तक पहुंचने का क्रम जारी है। यहां के लोगों की जीके में रुचि के कारण उन्हें आगे बढ़ने में बहुत जल्द सफलता मिल जाती है।