Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan second somwari: बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए पहलेजा से 72 किमी की यात्रा पर निकले कांवरिये, बह रही भक्ति की धारा

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 04:47 PM (IST)

    Sawan second somwari पहलेजा पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने पहले स्नान किया। इसके बाद कांवरिया का वस्त्र पहनने के बाद संकल्प के साथ जलबोझी की। वहां से वे झूमते -गाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इस बार कांवरिया सेवा समिति की सक्रियता बढ़ गई है। इसका परिणाम है कि भक्तों को जगह-जगह सुविधा मिल रही है। एक श्रद्धालु का 20 फीट का कांवर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

    Hero Image
    कांवरिये भगवान की भक्ति के साथ-साथ देश की भक्ति भी नहीं भूल रहे। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Sawan second somwari: दूसरी सोमवारी पर हजारों कांवरिये पहलेजा धाम से पवित्र गंगा जल लेकर बाबा गरीबनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। वे 72 किमी की दूरी पैदल तय करेंगे। सुबह मुजफ्फरपुर से गए कांवरिये पहले बाबा गरीबनाथ का दर्शन किया। उसके बाद पहलेजा पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां से जलबोझी कर नाचते-गाते मुजफ्फरपुर बाबा गरीबनाथ के लिए रवाना हो गए। कई लालगंज रोड होकर निकले तो कई हाजीपुर होकर एनएच की तरफ से यात्रा प्रारंभ किए। शाम तक सराय पहुंचे। रास्ते में सभी गाना-बजाना करते आगे बढ़ रहे हैं।

    इसके साथ ही उत्तर बिहार से कांवरिये सीधे अपनी-अपनी सवारी से पहले पहुंचे और गंगा जल लेकर चले। इस दौरान एक श्रद्धालु का 20 फीट का कांवर आकर्षण का केंद्र बना रहा। उन श्रद्धालुओं द्वारा कांवर पर भोले बाबा का मंदिर बनाकर आ रहे हैं। जगह-जगह उनका स्वागत भी हो रहा है।

    कई श्रद्धालु मिलकर बोल बम के जयकारे लगाते बाबा नगरी के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इधर कांवरिया सेवा दल के लोगों द्वारा उनकी सेवा के लिए शिविर में सजाने में जुट गए हैं। लाइट, साउंड का बेहतर समन्वय बना कर सजा रहे हैं। कांवरियों को पेय पदार्थ से लेकर भोजन तक की व्यवस्था करायी जाएगी।

    इधर बैरिया बस स्टैंड से भी हजारों कांवरियों का जत्था पहलेजा रवाना रवाना हो गए। एक निजी बस संचालक के कर्मचारी सरोज कुमार सिंह बताया कि बस मालिकों की ओर से भी कांवरियों को सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। बैरिया बस स्टैंड में यात्री सुविधा का घोर अभाव है। जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता पेयजल एवं रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। असुविधा के बीच भी आस्था बनी हुई है।

    कांवरिया मार्ग से हटाए जाएंगे अवैध बैनर-पोस्टर

    मुजफ्फरपुर : कांवरिया मार्ग से विज्ञापन के लिए लगाए गए अवैध बैनर-पोस्टरों को हटाया जाएगा। अघोरिया बाजार के पास नवनिर्मित नाला के दोनों तरफ मिट्टी की भराई की जाएगी। कांवरिया मार्ग की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुख्य मार्ग से लगने वाली गलियों में प्रकाश की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

    शुक्रवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने दलबल के साथ कांवरिया मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरडीएस कालेज मैदान एवं मार्ग में बारिश के कारण जाम पानी को पूरी तरह से निकालने का निर्देश सफाई प्रभारी को दिया। अघोरिया बाजार चौक के पास बने नाला के दोनों तरफ मिट्टी भरने का निर्देश दिया और वहां सड़क किनारे जमा मिट्टी को हटाने को कहा।

    उन्होंने कांविरया मार्ग में बिना नगर निगम की अनुमति के लगाए गए सभी वैनर, पोस्टर एवं होडिंग हटाने का निर्देश विज्ञापन शाखा को दिया। निरीक्षण के दौरान प्रभात सिनेमा चौक से छोटी कल्याणी तक बैरिकेडिंग के कारण होने वाले जाम को देखते हुए यातायात को वहन करने की मांग की। नगर आयुक्त ने कहा कि इस संबंध में वे ट्रैफिक डीएसपी से बात करेंगे। बार-बार हटाए जाने के बाद भी लगने वाले अतिक्रमण को लेकर एसडीओ पूर्वी से बात कर कानूनी कार्रवाई की बात कही।

    नगर आयुक्त ने कांवरिया मार्ग में जहां भी बारिश को पानी जमा हो रहा उसे दूर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य केपी पप्पू, नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर लाल, सफाई प्रभारी कौशल किशोर, अजय कुमार आदि शामिल रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner