Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीविका दीदी को आग से बचाव की दी गई जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 09 Apr 2021 01:28 AM (IST)

    औराई प्रखंड जीविका कार्यालय औराई की सभी जीविका दीदी को जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार ने आग से बचाव के टिप्स बताए।

    Hero Image
    जीविका दीदी को आग से बचाव की दी गई जानकारी

    मुजफ्फरपुर : औराई प्रखंड जीविका कार्यालय औराई की सभी जीविका दीदी को जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार ने आग से बचाव के टिप्स बताए। उन्होंने कहा कि महिलाएं खाना बनाने के दौरान अपने साथ बाल्टी में पानी भरकर रखें। कच्चे घर में मिट्टी और गोबर की लेप लगाएं। हवा उठने से पहले सुबह में खाना बना लें। दो माह तक इस प्रक्रिया को अपना लेते हैं तो हजारों परिवार उजड़ने और बेघर होने से बच सकते हैं। फायर ऑफिसर संतोष पाडेय ,सब फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार, अग्निशमन कर्मी दीपक कुमार, कृष्णा यादव, राहुल कुमार समेत जिले के पदाधिकारी और कíमयों द्वारा आग से बचाव के टिप्स दिए गए। मौके पर उपस्थित महिलाओं ने संकल्प लिया कि हमलोग हर संभव अग्निकाड को रोकने में लोगों को जागरूक भी करेंगे और खुद भी सतर्कता बरतेंगे। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पहुंचकर लोगों को धन्यवाद दिया और हरसंभव सहयोग की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुढ़नी को मिला अतिरिक्त अग्निशमन वाहन

    अगलगी की घटनाओं को देखते हुए जिला मुख्यालय से कुढ़नी प्रखंड मुख्यालय को अतिरिक्त अग्निशमन वाहन भेजा गया है। सीओ रंभू ठाकुर ने बताया कि अगलगी की घटनाएं रोकने के लिए कुढ़नी थाना के अलावा एक अतिरिक्त अग्निशमन वाहन प्रखंड कार्यालय को दिया गया है। अग्निशमन कर्मी सुधीर कुमार राय-मो. 7004871761, अरुण कुमार प्रजापति मो.- 7759808456, गुंजन कुमार मो.- 7485805841 पर आग लगने की सूचना दें। सोनवरसा के दिलीप कुमार ठाकुर व बसौली मुखिया प्रतिनिधि शकर कुशवाहा जिलाधिकारी से कुढ़नी को अतिरिक्त अग्निशमन वाहन की माग करते रहे हैं। इस मांग के पूरा होने से लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया है।