Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जमादार ने तो थोड़ी सी ही पी, खड़ा हो गया बड़ा हंगामा...बिहार में झारखंड निवासी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 12:27 PM (IST)

    बिहार के पूर्वी चंपारण स्थित पहाड़पुर थाना से जुड़ा हुआ है मामला। आरोपित जमादार झारखंड के रहने वाले। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर एसपी डा. कुमार आशीष ने कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लेते हुए उसे निलंबित कर दिया है।

    Hero Image
    कहीं से शराब पीने के बाद थाने पहुंच गया था आरोपित जमादार। प्रतीकात्मक फोटो

    मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), जासं। बिहार में शराबंदी है। बावजूद कोई ऐसा दिन नहीं होता जब शराब और शराब पीने से जुड़ा कोई मामला न सामने आए। और तो और पुलिस वाले भी शराब पीने के मामले में पकड़े जा रहे हैं। जेल भी जा रहे हैं। पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जब वहां पदस्थापित एक जमादार कहीं से शराब पीकर थाने पहुंच गया। नशे में उनसे हंगामा करना शुरू कर दिया। फरियाद लेकर पहुंची एक महिला के साथ गलत व्यवहार भी किया। अब इसको लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के साथ गलत व्यवहार करने लगा

    बताया जाता है कि पहाड़पुर के जमादार अरविंद तिर्की शनिवार की शाम कहीं से शराब पीकर थाने पहुंच गए। इसके बाद वहां हंगामा करने लगा। हद तो तब हो गया जब वहां किसी केस के सिलसिले में अपना पक्ष रखने एक महिला पहुंची। वह उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। स्थिति हाथ से बाहर निकलता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको काबू किया। इसके बाद महिला और उसके साथ आए स्वजन ने जमादार की इस हरकत की सूचना पुलिस अधीक्षक को फोन पर दे दी। वहां से सूचना मिलने के बाद पहुंचे डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने जमादार को शराब के नशे में पकड़ा। उसकी मेडिकल जांच कराई गई। जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार जमादार झारखंड का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है।

    एसपी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

    पूरी स्थिति की सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष को दी गई। उन्होंने शनिवार की शाम शराब के नशे में हंगामा करने व महिला से दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार पहाड़पुर थाना के जमादार अरविंद तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने एसपी के निर्देश पर शनिवार की शाम ही शराब के नशे में गिरफ्तार किया था। यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह की कार्रवाई की गई है। पहले भी पुलिस वालों के नशे में धुत होने के मामले सामने आते रहे हैं।