Muzaffarpur: जीजा करता था गलत तरीके से टच, परेशान हो घर से भागी किशोरी ने पुलिस को बताई पीड़ा
सदर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला से 20 मई को लापता किशोरी शुक्रवार को पुलिस के पास पहुंच गई उसने पुलिस को बताया कि जीजा उस पर गलत नजर रखता था। वह उसे गलत तरीके से टच करता था। विरोध पर उसे पीटता था।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला से 20 मई को लापता किशोरी शुक्रवार को पुलिस के पास पहुंच गई, उसने पुलिस को बताया कि जीजा उस पर गलत नजर रखता था।
वह उसे गलत तरीके से टच करता था। विरोध पर उसे पीटता था। इससे परेशान होकर वह घर से भाग निकली। वह घर जाने के बदले मर जाना पसंद करेगी। इसके बाद थाना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। वहां उसके बयान दर्ज कराये गये। बयान सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
स्वजन ने अपहरण की कराई थी प्राथमिकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।