जेईई एडवांस में जिले के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, खुशी की लहर
जेईई एडवांस की परीक्षा में जिले के सैकड़ों छात्रों ने सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

मुजफ्फरपुर : जेईई एडवांस की परीक्षा में जिले के सैकड़ों छात्रों ने सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। बुधवार की देर रात एनटीई की ओर से जारी परिणाम में जिले के कई छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। विभिन्न संस्थानों में सफल हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षकों, अभिभावक और शुभचितकों ने बधाई भी दी। छात्रों ने भी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त कर दोगुने उत्साह के साथ आगे का सफर शुरू करने का संकल्प लिया।
एपेक्स क्लासेस के 26 छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी :
मुजफ्फरपुर : लेनिन चौक स्थित जेईई एडवांस में एपेक्स क्लासेस के 26 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। संस्थान के निर्देशक निरंजन कुमार शर्मा और आशीष मिश्रा ने बताया कि उनके यहां अध्ययनरत छात्र गौरव सिंह को 99.99, प्रेम रंजन को 99.93, साक्षी कुमारी को 92.77, अंकित कुमार को 92.60, आकांक्षा पांडेय को 90.03, सत्यम को 89, साहिल को 87.98, प्रभुत्त कुमार को 87, आदित्य को 86, प्रेम प्रकाश को 84 और शुभम को 78 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। सभी सफल छात्रों को संस्थान के शिक्षक पीके, डीके, एचके, केशव, सूरज, शशि, चंद्रा, दानिस, अनुराग, उदय, शुभम, नौशाद आदि ने शुभकामनाएं दी।
------------------------
जीनियस क्लासेस के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन :
सरैयागंज स्थित जीनियस क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। संस्था के दूधनाथ तिवारी को 99.54, अभिनव सृजन को 98.96, सौरभ कुमार सिंह को 98.56, रौशन कुमार को 97.31, आदर्श अग्रवाल को 96.34 और संजना आनंद को 73.46 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। संस्थान की निर्देशक प्रीती रानी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी है। शुभकामना देने वालों में विद्यासागर, ई.गौतम पांडेय, ई.मो.मुलाजिम, मो.आदिल, डॉ.अलका श्रीवास्तव, हिमांशु राज और आलोक वर्मा शामिल हैं।
---------------
आकाश इंस्टीट्यूट के 44 छात्रों ने मारी बाजी :
मिठनपुरा स्थित आकाश इंस्टीट्यूट के 44 छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा में बाजी मारी है। संस्थान की खुशी राज को 99.87 और 16 छात्रों को 95 फीसद और इससे अधिक अंक प्राप्त हुआ है। फैजान अमीर को 99.93, कायरिलो शिवम कुमार को 99.77, हर्ष कुमार को 99.62, अमृत प्रकाश को 99.59, सार्थक सौम्या को 99.32, परितोष पंकज को 99.29, उत्तम कुमार को 99.12, प्रियांशु राज को 98.37, मनीष कुमार को 97.82, अनीश कुमार को 97.51, ओम कुमार को 97.38, रिक दत्ता को 96.73, प्रणय तिवारी को 94.73, रिया गुप्ता को 96.19 और सात्विक रंजन को 96.02 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। संस्थान के निदेशक आशुतोष झा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।
------------------
पाठशाला के 22 छात्र जेईई एडवांस में सफल :
छाता चौक स्थित पाठशाला कोचिग संस्थान के 22 छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। कोमल सिन्हा को 99.6, रिद्धि को 99.3, मुकेश और मंताशा को 98.62, आनंद प्रकाश व अनन्या ठाकुर को 97.7, रोहित मिश्रा को 97.26 और सादिक हुसैन को 97 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। पाठशाला के संचालक पंकज झा और अभिषेक जायसवाल ने बताया कि संस्थान के आठ छात्रों ने इसमें सफलता पाई है।
--------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।