मुजफ्फरपुर में सकरा विधायक के साथ मारपीट, भीड़ ने भी कर दी आरोपित की धुनाई
मुजफ्फरपुर के वाजिदपुर अशोक गांव में एक कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल मच गया। इस कार्यक्रम में सकरा के जदयू विधायक अशोक कुमार चौधरी पहुंचे थे। विधायक के साथ एक युवक ने दुर्व्यवहार और धक्का मुक्की की। जिसके बाद विधायक समर्थक और उनके सुरक्षा गार्डों ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि आरोपित युवक कुंदन राम को पकड़ा गया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सकरा थाना क्षेत्र के वाजिदपुर अशोक गांव में सकरा के जदयू विधायक अशोक कुमार चौधरी के कार्यक्रम में रविवार को जमकर बवाल हो गया।
विधायक के साथ एक युवक ने दुर्व्यवहार और धक्का मुक्की की। इसके बाद विधायक समर्थक और उनके सुरक्षा गार्डों ने अभद्र व्यवहार करने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान विधायक समर्थकों ने जमकर कुर्सियां चलाईं। धक्का-मुक्की में अनियंत्रित हुए विधायक को लोगों ने किसी तरह पकड़ा। विधायक के सुरक्षा गार्डों ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया। गार्डों ने भी युवक की जमकर पिटाई कर दी।
इस मामले का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि आरोपित युवक कुंदन राम को पकड़ा गया है। वह नशे में था। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि विधायक अशोक कुमार चौधरी रविवार को वाजिदपुर अशोक गांव में मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने गये थे। इस उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस बीच युवक कुंदन राम यह कहकर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा कि चुनाव जीतने के बाद धार्मिक स्थल की याद नहीं आई। अब जब चुनाव नजदीक आया तब गांव-गांव घूमकर चंदा बांटने लगा है। इसको भगाओ, इसको मारो।
इसी बात पर विधायक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले युवक और विधायक समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर कुर्सियां फेंकी।
नशे में था युवक, पटक दिया टेबल - विधायक
सकरा के विधायक अशोक चौधरी ने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर वह बैठक में गए थे। वहां पर अचानक एक युवक आया। वह नशे में दिख रहा था। वहां पर टेबल और कुर्सियां लगे हुए थे। युवक ने एक प्लास्टिक के टेबल को पटक दिया।
इसके कारण थोड़ा अफरातफरी मची। भीड़ ने युवक को पकड़ लिया। उन्होंने भीड़ से युवक को बचाया। स्थानीय आयोजक ने इसकी सूचना सकरा पुलिस को दी।
हंगामा को शांत कराने के बाद वह वहां से लौटे। उनके साथ किसी भी तरह का कोई घटना नहीं हुई है। वहां से निकलने के बाद वह कई जगह घूमते हुए अपने आवास पर आए।
यह भी पढ़ें-
Hazaribagh: पत्नी को जलाकर मारने का मामला, पूर्व SDM रांची से गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।