Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टूटी स्प्रिंग पर दौड़ी जनसाधारण एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2020 02:35 AM (IST)

    जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-चार से रविवार को टूटी प्राइम स्प्रिंग पर मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली 09083 स्पेशल ट्रेन दौड़ी।

    टूटी स्प्रिंग पर दौड़ी जनसाधारण एक्सप्रेस

    मुजफ्फरपुर। जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-चार से रविवार को टूटी प्राइम स्प्रिंग पर मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली 09083 स्पेशल ट्रेन दौड़ी। सूचना होने के बाद भी जंक्शन पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण टूटी स्प्रिंग की मरम्मत नहीं की। जबकि कर्मियों ने कंट्रोल व स्टेशन पर सूचना दी। बावजूद भी मरम्मत नहीं किया गया और ट्रेन को चला दिया। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के नाम पर चलने वाली 09084 स्पेशल ट्रेन के कोच संख्या 3 और 7 का प्राइम स्प्रिंग रास्ते में टूट गया। टूटे स्प्रिंग पर ही ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रविवार को सुबह 3:30 बजे पहुंची। जंक्शन पर कोचिग डिपो के कर्मियों ने जांच की। जिसमें स्प्रिंग टूटा मिला। कर्मियों ने अधिकारियों कंट्रोल को सूचना लेकिन कोच के टूटे स्प्रिंग का मरम्मत नहीं किया गया। इसी तरह टूटे स्प्रिंग पर रविवार को सुबह 6:15 बजे स्पेशल ट्रेन को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया। कर्मियों ने कहा कि सूचना देने के बाद भी बोगी को काटकर अलग नहीं किया गया। इस संबंध में डीआरएम ने कहा कि इस बारे में सीडीओ से जानकारी ली जाएगी और इसके बाद जांच होगी। प्लेटफार्म संख्या तीन-चार पर लिफ्ट एवं शौचालय का उद्घाटन नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सांसद अजय निषाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से रविवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन-चार पर नवनिर्मित लिफ्ट एवं दिव्यांगजन शौचालय का उद्घाटन किया। मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर अनिल कुमार गुप्ता ने मंत्री एवं सांसद का आभार व्यक्त किया। मंत्री शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी एवं जंक्शन को स्मार्ट स्टेशन बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। यह उत्तर बिहार का सबसे सुंदर स्टेशन है। मौके पर स्टेशन प्रबंधक प्रियदर्शी राजीव कुमार, नवल प्रसाद, देवांशु किशोर, राजेश रंजन कुमार घोष, क्षेत्रीय प्रबंधक एके पांडेय, डिप्टी एसएस आमोद कुमार, यातायात विभाग के राजेश कुमार, दूरसंचार के सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे। एडीआरएम पीके सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें