Move to Jagran APP

Jan Suraj Yatra: चंपारण के भितिहरवा आश्रम से प्रशांत किशोर ने शुरू की पदयात्रा, जनता की नब्‍ज पर रहेगी नजर

Jan Suraj Yatra प्रशांत किशोर आज दोपहर बाद पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से अपनी जन सुराज पदयात्रा शुरू कर रहे हैं। इस दौरान जनता की नब्‍ज पर उनकी नजर बनी रहेगी। वे लोगों से बात कर वर्तमान व्यवस्था को बदलने का खाका तैयार करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Amit AlokPublished: Sun, 02 Oct 2022 12:30 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 12:40 PM (IST)
Jan Suraj Yatra: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर।

पटना, आनलाइन डेस्‍क। Jan Suraj Yatra: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) या (PK) अब सक्रिय राजनीति (Prashant Kishor in Active Politics) में सक्रिय दिख रहे हैं। जन सुराज यात्रा (Jan Suraj Yatra) के तहत उन्‍होंने महात्‍मा गांधी की जयंती (Mahatma Gandhi Birth Anniversary) के अवसर पर इसकी शुरुआत की है। स्‍थल है बिहार के पश्चिमी चंपारण का महात्‍मा गांधी से जुड़ा भितिहरवा गांधी आश्रम। करीब सवा साल तक चलने वाली 3500 किमी की अपनी इस पदयात्रा की शुरुआत उन्‍होंने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद की। पदयात्रा के दौरान वे पटना या दिल्ली नहीं आएंगे।

loksabha election banner

व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन की कोशिश

अपनी यात्रा को लेकर प्रशांत किशोर बताते हैं कि आजादी के इतने सालों बाद तक बिहार की तस्वीर नहीं बदली है। 50 के दशक में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल बिहार आज सबसे पिछड़े राज्यों की लिस्‍ट में है। इस यात्रा का उद्देश्‍य बिहार को इस हाल से बाहर निकालने, लोगों के जीवन की बेहतरी तथा व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन की कोशिश है। यात्रा के माध्‍ण्‍यम से यह जाना है कि वर्तमान व्यवस्था को कैसे बदला जा सकता है।

सही लोगों को जोड़ेंगे, करेंगे सामूहिक प्रयास

यात्रा का उद्देश्‍य आने वाले एक दशक में बिहार को देश के अग्रणी राज्यो में शामिल करने की कोशिश है। इसके लिए अभियान के तहत सही लोगों को जोड़कर सही सोच के साथ सामूहिक प्रयास करना है। समाज की मदद से जमीनी स्तर पर सही लोगों की सहायता से एक नई राजनीतिक व्यवस्था बनाने के लिए उनको एक लोकतांत्रिक मंच पर लाने की कोशिश की जानी है। साथ ही स्थानीय समस्याओं और संभावनाओं को समझकर शहरों और पंचायतों की प्राथमिकताओं को एकत्र कर उनके विकास का ब्लू प्रिंट तैयार करना है। समग्र विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ, राजगार, आर्थिक विकास, कृषि, उद्योग एवं सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेषज्ञों और आम लोगों के सुझाव के आधार पर अगले 15 साल का विजन डाक्यूमेंट बनाना है।

गांव-गांव भ्रमण कर करेंगे जन सुराज संवाद

प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा की राह आसान नहीं है। वे अगले 12 से 15 महीने तक बिहार की 3500 किलोमीटर की दूरी तय कर जनता की नब्ज टटोलेंगे। वे गांव-गांव भ्रमण करने के साथ जन सुराज संवाद स्थापित करेंगे। शाम में सांझ चौपाल करेंगे और सांझ चौपाल जहां खत्म होगा, वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। फिर, अगले दिन आगे बढ़ चलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.