Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसूली के आरोप में कथैया थाने का जमादार निलंबित, जानिए पूरा मामला... Muzaffarpur News

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Wed, 11 Mar 2020 12:14 PM (IST)

    गश्ती के दौरान एक ट्रक चालक से वसूली का आरोप। वसूली का वीडियो बनाने वाले किशोर की पिटाई का आरोप। शिकायत की जांच के बाद एसएसपी ने की कार्रवाई तत्काल थाना छोडऩे का आदेश।

    वसूली के आरोप में कथैया थाने का जमादार निलंबित, जानिए पूरा मामला... Muzaffarpur News

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कथैया थाना के जमादार राजकिशोर ठाकुर को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। उन्हें तत्काल थाना छोडऩे व पुलिस लाइन में हाजिर होने का भी आदेश दिया गया है। ट्रक चालक से वसूली करने के क्रम में वीडियो बनाने वाले एक किशोर को पिटाई करने व थाना के हाजत में बंद करने का आरोप लगा था। इसकी जांच करने के बाद मामला सत्य पाए जाने के बाद एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हुई थी घटना

    रविवार को राजकिशोर ठाकुर दिन की गश्ती पर थे। ठिकहां चौक के निकट वाहन चेकिंग के दौरान आरोप है कि वे एक ट्रक चालक से वसूली कर रहे थे। वहां खड़े एक किशोर ने मोबाइल से इसका वीडियो क्लिप तैयार कर लिया। जब उनकी नजर किशोर पर पड़ती तो उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों के विरोध पर उन्होंने वहां हंगामा मचाना शुरू कर दिया। किशोर को गश्ती गाड़ी में बैठाकर थाना पर ले आए और हाजत में बंद कर दिया। उसका मोबाइल छीन कर वीडियो को डिलीट कर दिया।

     किशोर के पिता ने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की। इससे पहले ड्यूटी करने में भी आनाकानी करने की भी उनके खिलाफ शिकायत है। मामला एसएसपी जयंतकांत के संज्ञान में आया। उन्होंने इंस्पेक्टर से मामले की जांच कराई। मामले की जांच के बाद किशोर को मुक्त कर दिया गया। कथैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि वीडियो का साक्ष्य नहीं मिला है। ट्रक चालक से वसूली का मामला भी नहीं सामने नहीं आया है। किशोर को थाना पर नहीं लाया गया था। राजकिशोर ठाकुर थाना छोड़कर लाइन हाजिर हो गए हैं।