वसूली के आरोप में कथैया थाने का जमादार निलंबित, जानिए पूरा मामला... Muzaffarpur News
गश्ती के दौरान एक ट्रक चालक से वसूली का आरोप। वसूली का वीडियो बनाने वाले किशोर की पिटाई का आरोप। शिकायत की जांच के बाद एसएसपी ने की कार्रवाई तत्काल थाना छोडऩे का आदेश।
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कथैया थाना के जमादार राजकिशोर ठाकुर को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। उन्हें तत्काल थाना छोडऩे व पुलिस लाइन में हाजिर होने का भी आदेश दिया गया है। ट्रक चालक से वसूली करने के क्रम में वीडियो बनाने वाले एक किशोर को पिटाई करने व थाना के हाजत में बंद करने का आरोप लगा था। इसकी जांच करने के बाद मामला सत्य पाए जाने के बाद एसएसपी ने यह कार्रवाई की है।
यह हुई थी घटना
रविवार को राजकिशोर ठाकुर दिन की गश्ती पर थे। ठिकहां चौक के निकट वाहन चेकिंग के दौरान आरोप है कि वे एक ट्रक चालक से वसूली कर रहे थे। वहां खड़े एक किशोर ने मोबाइल से इसका वीडियो क्लिप तैयार कर लिया। जब उनकी नजर किशोर पर पड़ती तो उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों के विरोध पर उन्होंने वहां हंगामा मचाना शुरू कर दिया। किशोर को गश्ती गाड़ी में बैठाकर थाना पर ले आए और हाजत में बंद कर दिया। उसका मोबाइल छीन कर वीडियो को डिलीट कर दिया।
किशोर के पिता ने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की। इससे पहले ड्यूटी करने में भी आनाकानी करने की भी उनके खिलाफ शिकायत है। मामला एसएसपी जयंतकांत के संज्ञान में आया। उन्होंने इंस्पेक्टर से मामले की जांच कराई। मामले की जांच के बाद किशोर को मुक्त कर दिया गया। कथैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि वीडियो का साक्ष्य नहीं मिला है। ट्रक चालक से वसूली का मामला भी नहीं सामने नहीं आया है। किशोर को थाना पर नहीं लाया गया था। राजकिशोर ठाकुर थाना छोड़कर लाइन हाजिर हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।