Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बलिया-सियालदह समेत छह ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, ये रही पूरी लिस्ट

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jan 2022 10:58 AM (IST)

    IRCTCINDIAN RAILWAY हाजीपुर-बछवार रेलखंड पर नान इंटरलाकिंग काम शुरू होने के बाद कई ट्रेनें रद। कई मुजफ्फरपुर रूट के लिए डायवर्ट। शाहपुर पटोरी और सहदेई बुजुर्ग में 13 किमी तक दोहरीकरण कार्य पूरा। परिचालन बहाली के पूर्व सभी तकनीकी कार्यों को दिया जा रहा अंतिम रूप।

    Hero Image
    IRCTC,INDIAN RAILWAY: हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। फाइल फोटो

    मुजफ्फरपुर,जासं। IRCTC,INDIAN RAILWAY: सोनपुर मंडल के हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण (72 किमी) के अंतर्गत शाहपुर पटोरी और सहदेई बुजुर्ग (13 किमी) दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है। परिचालन बहाली के पूर्व सिग्नल, ट्रैक लिंकिंग, क्रासिंग प्वाइंट सहित सभी तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसको लेकर प्री-एनआइ एवं एनआइ कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि नान इंटरलाकिंग सात जनवरी तक चलेगी। इसको लेकर उक्त रेलखंड से गुजरने वाली मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में रद, डायवर्ट एवं अस्थायी बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रद की गई ट्रेनें

    13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस का परिचालन पांच से सात जनवरी तक रद रहेगा।

    13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस का परिचालन छह से आठ जनवरी तक रद रहेगा।

    03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल का परिचालन छह से आठ जनवरी तक रद रहेगा।

    03367 कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल का परिचालन छह से आठ जनवरी तक रद रहेगा।

    03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल का परिचालन पांच से आठ जनवरी तक रद रहेगा।

    -03291 पाटलिपुत्र-पटना मेमू स्पेशल का परिचालन छह से आठ जनवरी तक रद रहेगा।

    -03380 पटना-बरौनी मेमू स्पेशल का परिचालन पांच से आठ जनवरी तक रद रहेगा।

    परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

    -छह एवं सात जनवरी को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते किया गया।

    -छह जनवरी को न्यू तिनसुकिया से प्रस्थान करने वाली 15621 न्यू तिनसुकिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते किया जाएगा।

    -सात जनवरी को किशनगंज से प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते किया जाएगा।

    -पांच जनवरी को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते किया जाएगा।

    -छह जनवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते किया जाएगा।

    -छह जनवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 22412 नई दिल्ली-नाहरलुगान एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते किया जाएगा ।

    आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेन

    छह से आठ जनवरी तक पटना से प्रस्थान करने वाली 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन हाजीपुर में किया जाएगा और यहीं से यह गाड़ी 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल बनकर बरौनी के बदले हाजीपुर से पटना के लिए प्रस्थान करेगी।