Indian Railways News: मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वालीं दो दर्जन ट्रेनों का बदला गया रूट
Indian Railways News मुजफ्फरपुर स्टेशन से गुजरने वाली 36 ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से रद कर दिया गया है। परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली सात ट्रेनों का ठहराव हाजीपुर स्टेशन पर पांच-पांच मिनट दिया गया है।

मुजफ्फरपुर, जासं। Indian Railways News: मुजफ्फरपुर जंक्शन एरिया में गुरुवार से प्रीएनआइ (प्री नॉन इंटरलॉकिंग) का कार्य शुरू हो गया है। एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर पूरे एरिया में कार्य हो रहा है। इसको लेकर करीब दो दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित व कंट्रोल कर चलाई जा रही हैं। मुजफ्फरपुर स्टेशन से गुजरने वाली 36 ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से रद कर दिया गया है। परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली सात ट्रेनों का ठहराव हाजीपुर स्टेशन पर पांच-पांच मिनट दिया गया है।
इन ट्रेनों को हाजीपुर में दिया गया ठहराव
09038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस
02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
02558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
09040 बरौनी-बांद्र टर्मिनल एक्सप्रेस
09039 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस
09037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
04185 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस हाजीपुर-शाहरपुर पटोरी-बरौनी 8 मार्च से 18 मार्च तक चलेगी। 04186 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस बरौनी-शाहरपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते 9 मार्च से 19 मार्च तक चलेगी। 09038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर, छपरा, सिवान, थावे, कप्तानगंज-गोरखपुर तक 15,17 और 19 मार्च तक चलाई जाएगी। 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार हाजीपुर, छपरा, सिवान, थावे, कप्तानगंज-गोरखपुर तक 15 से 19 मार्च तक चलाई जाएंगी। 02558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सिवान, छापरा-हाजीपुर के रास्ते 14 से 18 मार्च तक चलेंगी। 09452 भागलपुर-गांधी धाम, बरौनी-शाहरपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, थावे, कप्तानगंज के रास्ते गोरखपुर केवल 15 मार्च को चलाई जाएंगी। 05211 दरभंगा-अमृतसर दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज रूट से 15 से 19 मार्च तक चलाई जाएगी। 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, नरकटियागंज-रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा के रास्ते 13,14 व 19 मार्च को चलाई जाएगी। 05027 हटिया-गोरखपुर-बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते 14 से 18 मार्च तक चलाई जाएगी। 05028 गोरखपुर-हटिया, हाजीपुर, शाहरपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते 15 से 19 मार्च तक चलाई जाएंगी। 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल, शाहरपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, थावे, कप्तानगंज तक 16 व 18 मार्च तक चलाई जाएगी। 05048 गोरखपुर-कोलकाता हाजीपुर, शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते 16 मार्च को चलेगी। 08181 टाटा-छपरा बरौनी, शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते 15,16 व 18 मार्च को चलेगी। नई-दिल्ली सहरसा हाजीपुर, शाहपुर पटोरी-बरौनी लाइन से 15 से 18 मार्च तक चलाई जाएगी। 02522 एर्णाकुलम-बरौनी हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते 14 मार्च को चलाई जाएंगी। 09039 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सिवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते 15 मार्च को चलाई जाएगी।
पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
03022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस 8 मार्च को रक्सौल से 90 मिनट की देरी से खुलेगी। 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 8 मार्च को 90 मिनट बाद खुलेगी। 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 9 मार्च को बरौनी से 90 मिनट देरी से चलेगी। 09038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस बरौनी से 90 मिनट देरी से 10 मार्च को खुलेगी।
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
05028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस, 4 मार्च को छपरा-बरौनी के बीच 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई गई। 05028 गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस 8 मार्च को हाजीपुर-छपरा के बीच 60 मिनट की देरी से चलेगी। 09710 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, कटिहार-मुजफ्फरपुर के बीच गुरुवार को 210 मिनट नियंत्रित कर चलाई गई। 02554 नई-दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस छपरा-मुजफ्फरपुर के बीच 16 मार्च को 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 02562 नई-दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 16,17 व 18 मार्च को छपरा-मुजफ्फरपुर के बीच आधा घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
इन ट्रेनों का आंशिक समापन
03021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस आठ से 18 मार्च तक बरौनी तक ही आएगी। 03022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 से 19 मार्च तक बरौनी से खुलेगी। 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 9 से 19 मार्च तक समस्तीपुर तक आएगी। 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस 9 से 19 मार्च तक समस्तीपुर से खुलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।