Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railways News: पटना से दरभंगा एवं सहरसा के लिए चलने जा रही विशेष मेमू ट्रेन, यहां जानिए तिथि और स्टॉपेज

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 18 Nov 2020 04:35 PM (IST)

    Indian Railways News रेलवे प्रशासन ने 19 नवंबर से 30 नवंबर तक पटना से दरभंगा एवं सहरसा के लिए विशेष मेमू चलाने का निर्णय लिया। यह जानकारी मंडल रेल प्रवक्ता सरस्वती चंद्र ने दी। टिकट काउंटर अथवा यूटीएस आन मोबाईल एप से अनारक्षित यात्रा टिकट प्राप्त करना होगा।

    यूटीएस आन मोबाईल एप से अनारक्षित यात्रा टिकट प्राप्त करना होगा।

    समस्तीपुर, जेएनएन। छठ महापर्व के अवसर पर होने वाले अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 19 नवंबर से 30 नवंबर तक पटना से दरभंगा एवं सहरसा के लिए विशेष मेमू सवारी गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी मंडल रेल प्रवक्ता सरस्वती चंद्र ने दी है। बताया कि इन सवारी गाड़ियों में यात्रा के लिए स्टेशन स्थित टिकट काउंटर अथवा यूटीएस आन मोबाईल एप से अनारक्षित यात्रा टिकट प्राप्त करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशें का पालन भी करना होगा।

    1. 03358/03357 पटना - दरभंगा - पटना सवारी गाड़ी : गाड़ी संख्या 03358 प्रतिदिन सुबह 07.00 बजे पटना से खुलेगी। यह ट्रेन पाटलीपुत्रा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होकर सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 13.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। पुनः दरभंगा से गाड़ी संख्या 03357 बनकर 15.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा 21.30 बजे पटना पहुंचेगी।

    2. 03360/03359 पटना -सहरसा - पटना सवारी गाड़ी:-

    गाड़ी संख्या 03360 प्रतिदिन सुबह 06.00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी तथा फतुहा, बाढ़, मोकामा, हथीदह, बरौनी(बाईपास), बेगूसराय, मानसी होकर सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 14.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। पुनः गाड़ी संख्या 03359 सहरसा से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 22.15 बजे पटना पहुंचेगी।