Indian Railways News: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली ट्रेन समेत कई रहेंगी रद, यहां देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways News 02561 जयनगर-नई दिल्ली गुरुवार 02562 नई दिल्ली-जयनगर शुक्रवार 05273 रक्सौल-आनंदविहार गुरुवार 05274 आनंदविहार-रक्सौल शुक्रवार 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार बुधवार 02558 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर गुरुवार प्रारंभिक स्टेशन से रद रहेगी। 03257 दानापुर-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन एक फरवरी से 29 तक तथा 03258 आनंदविहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन दो फरवरी से 1 मार्च तक रहेगी।

मुजफ्फरपुर, जासं। Indian Railways News: कोहरे के कारण यात्री सुरक्षा के मद्देनजर 28 फरवरी तक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा। तथा अन्य स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। 03257 दानापुर-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन एक फरवरी से 29 तक तथा 03258 आनंदविहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन दो फरवरी से 1 मार्च तक रद रहेगी। वहीं 02553 सहरसा-नई दिल्ली मंगलवार, 02561 नई दिल्ली-सहरसा बुधवार, 02561 जयनगर-नई दिल्ली गुरुवार, 02562 नई दिल्ली-जयनगर शुक्रवार, 05273 रक्सौल-आनंदविहार गुरुवार, 05274 आनंदविहार-रक्सौल शुक्रवार, 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार बुधवार, 02558 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर गुरुवार प्रारंभिक स्टेशन से रद रहेगी।
मिथिला एक्सप्रेस में भीड़ से मची अफरातफरी, कई यात्री गिरे
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रविवार को एक घंटे की देरी से पहुंची मिथिला एक्सप्रेस में चढऩे के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। इस दौरान कई यात्री गिरने से चोटिल भी हो गए। ट्रेन खुलने पर कुछ यात्री भीड़ के कारण काफी देर तक ट्रेन में चढऩे के लिए प्लेटफॉर्म पर दौड़ते रहे। दौड़ रहे कुछ यात्रियों को आरपीएफ ने चलती ट्रेन में चढऩे से रोका। इसके अलावा हमसफर एक्सप्रेस, गांधीधाम व मौर्य एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक देरी से जंक्शन पहुंची।
ड्यूटी से वंचित करने के खिलाफ रेलवे के चालकों व गार्डों का प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर : ड्यूटी से वंचित किए जाने से आक्रोशित रेलवे के चालकों व गार्डों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन की क्रू लॉबी पर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले सभी रविवार दोपहर 12 बजे क्रू लॉबी के पास जमा हुए। इसके बाद शाखा सचिव बीरझन चौधरी की अध्यक्षता में सभा हुई। उन्होंने कहा कि कोचिंग गाडिय़ों की क्रू लॉबी बंटवारे में सोनपुर डिविजन के अधिकारी अनदेखी कर रहे। मुजफ्फरपुर से चलने वाली अधिकतर मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में दूसरे मंडल की लॉबी के लोको पायलट को भेजा जा रहा है। मुजफ्फरपुर लॉबी के अधिकतर लोको पायलट मालगाडिय़ों में कार्य करने को विवश हैंं। अभी बरौनी तक विस्तारित की गई ट्रेन संख्या 09039, 09040 में एक ही क्रू (चालक, गार्ड) द्वारा नरकटियागंज से बरौनी तक कार्य कराया जा रहा है। जबकि मुजफ्फरपुर में ही नरकटियागंज के चालक, गार्ड को बदल देना चाहिए। यहां से मुजफ्फरपुर क्रू को बरौनी तक गाड़ी ले जाने का अवसर मिलना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं कराकर दूसरे क्रू को भेजा जा रहा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के चालकों व गार्डों ने कोरोना काल में भी अधिक ड्यूटी करके रेलवे को 15 फीसद अधिक लाभ दिलवाया है। लेकिन उन्हें उसका कोई लाभ नहीं मिल रहा। बंद किए गए भत्ता को तुरंत चालू करवाने की मांग उन्होंने इस अवसर पर की। मौके पर झुन्नू कुमार, विद्यासागर, चंदन कुमार, प्रेमजीत कुमार, केशव कुमार, नंदलाल साह, अशोक कुमार, डीके सिन्हा, अजित कुमार, रोहित आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।