Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    INDIAN RAILWAY: बिहार के लिए खुशखबरी, गाजियाबाद स्टेशन पर 13 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव दो से बढ़ाकर किया पांच मिनट

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:47 PM (IST)

    गाजियाबाद स्टेशन पर 13 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव समय दो मिनट से बढ़कर पांच मिनट कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के अधिकारी ने बताया कि इस बदलाव से नई दिल्ली-दरभंगा आनंद विहार-सीतामढ़ी और अन्य कई स्पेशल ट्रेनों के समय में परिवर्तन होगा। यात्रियों को अब गाजियाबाद स्टेशन पर अधिक समय मिलेगा।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। INDIAN RAILWAY: त्योहार के मौके पर बिहार लौटने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। गाजियाबाद स्टेशन पर 13 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव दो से बढ़ाकर पांच मिनट किया गया है। जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • नई दिल्ली से 29 से खुलने वाली 04450 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 15:50 बजे पहुंचकर 15:55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    • दरभंगा से 30 से खुलने वाली 04449 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 22:07 बजे पहुंचकर 22:12 बजे प्रस्थान करेगी।
    • आनन्द विहार टर्मिनस से 29 को खुलने वाली 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 16:15 बजे पहुंचकर 16:20 बजे प्रस्थान करेगी।
    • सीतामढ़ी से 30 से खुलने वाली 04415 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 17:18 बजे पहुंचकर 17:23 बजे प्रस्थान करेगी।
    • दिल्ली से दो अक्टूबर को खुलने वाली 04010 दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23:49 बजे पहुंचकर 23:54 बजे प्रस्थान करेगी ।
    • सीतामढ़ी से तीन अक्टूबर केा खुलने वाली 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23:07 बजे पहुंचकर 23:12 बजे प्रस्थान करेगी ।
    • आनंद विहार टर्मिनस से 20 से खुलने वाली 04008 आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 09:15 बजे पहुंचकर 09:20 बजे प्रस्थान करेगी ।
    • जोगबनी से 21 से खुलने वाली 04007 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 02:07 बजे पहुंचकर 02:12 बजे प्रस्थान करेगी।
    • आनंद विहार टर्मिनस से 23 से चार नवंबर तक खुलने वाली 05576 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 05:45 बजे पहुंचकर 05:50 बजे प्रस्थान करेगी ।
    • सहरसा से 24 सितंबर से पांच नवंबर तक खुलने वाली 05575 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23:40 बजे पहुंचकर 23:45 बजे प्रस्थान करेगी।

    मुजफ्फरपुर-वलसाड का मैहर स्टेशन पर ठहराव पांच मिनट

    मुजफ्फरपुर : नवरात्र मेला के अवसर पर मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया गया है। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने शुक्रवार को दी। मुजफ्फरपुर से 22 से 29 सितंबर तक खुलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर -वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11:40 बजे पहुंच कर 11:45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    वलसाड से 27 से चार अक्टूबर तक खुलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15:05 बजे पहुंच कर 15:10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 से 29 सितंबर तक खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10:40 बजे पहुंच कर 10:45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    रक्सौल से 27 से चार अक्टूबर तक खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11:20 बजे पहुंच कर 11:30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।