समस्तीपुर में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में तीन प्रखंडों के 39 पंचायतों में कराए जाएंगे चुनाव
पहले समस्तीपुर प्रखंड में कुल 26 पंचायत थे। इसमें से 12 पंचायत धुरलख मोहनपुर लगुनियां रघुकंठ लगुनियां सूर्यकंठ जितवारपुर निजामत हरपुर एलौथ जितवारपुर चौथ मुसापुर रहीमपुर रुदौली शंभूपट्टी चकनूर और दूधपुरा पंचायत समस्तीपुर नगर निगम में शामिल कर लिया गया है।

समस्तीपुर, जासं। नगर निकायों का पुनर्गठन किए जाने के बाद अब समस्तीपुर प्रखंड में महज 14 पंचायत ही शेष रह गए हैं। इस प्रखंड के 12 पंचायत नगर निगम में शामिल कर दिए गए हैं। इसलिए नगर निकाय में शामिल पंचायतों में अब मुखिया, सरपंच, जिला परिषद, पंचायत समिति आदि के चुनाव नहीं कराए जाएंगे। अब 14 पंचायतों में ही पंचायती राज व्यवस्था कायम रहेगी।
बता दें कि पहले समस्तीपुर प्रखंड में कुल 26 पंचायत थे। इसमें से 12 पंचायत धुरलख, मोहनपुर, लगुनियां रघुकंठ, लगुनियां सूर्यकंठ, जितवारपुर निजामत, हरपुर एलौथ, जितवारपुर चौथ, मुसापुर, रहीमपुर रुदौली, शंभूपट्टी, चकनूर और दूधपुरा पंचायत समस्तीपुर नगर निगम में शामिल कर लिया गया है। इन क्षेत्रों के विकास का जिम्मा नगर विकास एवं आवास विभाग के पास चला गया है। यानि इसका नियंत्रण अब पूरी तरह से नगर विकास एवं आवास विभाग के जिम्मे है। जबकि शेष 14 पंचायतें पंचायती राज विभाग के पास है। इन पंचायतों में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद, वार्ड सदस्य एवं पंचों के चुनाव कराए जाएंगे। पंचायती राज व्यवस्था के तहत इन क्षेत्रों का विकास ग्रामीण विकास विभाग विभाग के जिम्मे है। जहां पंचायत चुनाव होंगे उसमें वाजिदपुर, पोखरैरा, विक्रमपुर बांदे, बेझाडीह, विशनपुर, हकीमाबाद, केवस निजामत, छतौना, मोरदीवा, नीरपुर, सिंघिया खुर्द, कर्पूरीग्राम, पुनास और रुपनारायणपुर बेला पंचायत शामिल हैं। इन पंचायतों में चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गई है। द्वितीय चरण में ही यहां भी पंचायत चुनाव होने हैं। 6 सितंबर को पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। जबकि 7 सितंबर से यहां नामांकन का कार्य शुरू हो जाएगा।
ताजपुर में अब 12 पंचायतों में ही चुने जाएंगे मुखिया व सरपंच
लंबी प्रतीक्षा के बाद ताजपुर को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है। पहले ताजपुर प्रखंड में कुल 16 पंचायत थे। इसमें से दो पंचायत कस्बे आहर और ताजपुर को नगर परिषद में शामिल कर लिया गया। जबकि रहीमाबाद पंचायत की 10 हजार 735 आबाादी, हरिशंकरपुर बघौनी का 5 हजार 465 आबादी एवं भेरोखरा का 10 हजार 721 आबादी को नगर परिषद में शामिल कर लिया गया है। इन पंचायतों की आबादी को गोसपुर सरसौना, सिरसिया और आधारपुर में समाहित कर दिया गया है। यानि पहले जहां ताजपुर प्रखंड में कुल 16 पंचायत थे वही अब इस प्रखंड में 12 पंचायत शेष रह गए हैं। इन 12 पंचायतों में ही पंचायती राज व्यवस्था के तहत चुनाव कराया जाएगा। इसमें गौसपुर सरसौना, सिरसिया, आधारपुर, मानपुरा, मुदादपुर, माधोपुर दिघरुआ, रामापुर महेशपुर, रजवा, कोठिया, बाघी, फतेहपुर बाला एवं शाहपुर बघौनी शामिल हैं। इन पंचायतों में द्वितीय चरण में ही चुनाव होना है, जिसके कारण जोर शोर से तैयारी चल रही है।
पूसा के 13 पंचायतों में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
पूसा प्रखंड के कुल 13 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। इसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। द्वितीय चरण में ही पूसा में भी चुनाव कराए जाएंगे। ऐसे में यहां गांव की सरकार चुनने को लेकर तैयारी तेज हाे गई है। पूसा प्रखंड में विशनपुर बथुआ, ठहरा, चंदौली, हरपुर महमद्दा, कुबौली राम, चकलेवैनी, महमदपुर कुआरी, मोरसंड, दिघरा, दक्षिण हरपुर पूसा, महमदपुर देवपार, धोवगामा और गंगापुर पंचायत शामिल हैं।
द्वितीय चरण में शामिल प्रखंडों के पंचायत चुनाव कार्यक्रम
चुनाव की अधिसूचना : 6 सितंबर 2021
अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन : 7 सितंबर 2021
नामांकन की अंतिम तिथि : 13 सितंबर 2021
नामांकन पत्रों की जांच : 16 सितंबर 2021
नाम वापसी की अंतिम तिथि : 18 सितंबर 2021
प्रतीक चिन्ह का आवंटन : 18 सितंबर 2021
मतदान की तिथि : 29 सितंबर 2021
मतगणना की तिथि : 01 एवं 02 अक्टूबर 2021

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।