मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
Muzaffarpur News साहेबगंज नगर परिषद वार्ड 20 में वैद्यनाथपुर स्थित पंचायत भवन पर लगे राजस्व कैंप में विजलेंस टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि विजलेंस की टीम को सोमवार को रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत मिली थी।

जागरण संवाददता, मुजफ्फरपुर। जिले के साहेबगंज नगर परिषद वार्ड 20 में वैद्यनाथपुर स्थित पंचायत भवन पर लगे राजस्व कैंप में विजलेंस टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि विजलेंस की टीम को सोमवार को रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत मिली थी। इसके बाद मंगलवार को इसकी जांच की गई। इसमें आरोप सही पाया गया। इसके बाद कार्रवाई की गई।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि विशेष निगरानी की पटना इकाई की ओर से साहेबगंज अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को 20, 000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।
पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत पीपरा थाना के गौरे गांव निवासी नवीन कुमार सिंह ने इनके खिलाफ आवेदन दिया था। जिसमें दाखिल खारिज के लिए रिश्वत मांगने की बात कही थी। निगरानी ने पहले मामले को सत्यापित कराया।
इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक लव कुमार के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने धावा दल का गठन किया। जिसने रवि कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।