Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में 22 केंद्रों पर 30 और 31 को होगी डिप्लोमा सर्टिफिकेट की प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 02:10 AM (IST)

    जिले के 22 केंद्रों पर 30 एवं 31 को डिप्लोमा सर्टिफिकेट की प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा होगी। 22 परीक्षा केंद्रों में से पांच परीक्षा केंद्र को परिवर्तित कर नए केंद्र बनाए गए हैं। इनकी कोड संख्या पूर्ववत ही रहेगी।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में 22 केंद्रों पर 30 और 31 को होगी डिप्लोमा सर्टिफिकेट की प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा

    मुजफ्फरपुर। जिले के 22 केंद्रों पर 30 एवं 31 को डिप्लोमा सर्टिफिकेट की प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा होगी। 22 परीक्षा केंद्रों में से पांच परीक्षा केंद्र को परिवर्तित कर नए केंद्र बनाए गए हैं। इनकी कोड संख्या पूर्ववत ही रहेगी। परिवर्तित परीक्षा केंद्र के लिए पूर्व सेंटर कोड व निर्गत एडमिट कार्ड ही वैद्य रहेंगे। पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों के सभी अभ्यर्थी नए/परिवर्तित परीक्षा केंद्र पर उक्त परीक्षा में बैठेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना द्वारा परीक्षा केंद्र परिवर्तन की सूचना राज्य के विभिन्न समाचार पत्रों में भी प्रकाशित की गई है।

    डीएम प्रणव कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि 30 जुलाई एवं 31 जुलाई को सुबह सात बजे पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर बस व छोटी गाड़ियों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे ताकि परीक्षार्थी भूलवश पूर्व परीक्षा केंद्र पर आते हैं तो उन्हें तुरंत परिवर्तित/नए परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया जा सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि पूर्व परीक्षा केंद्र पर दो पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे जिनके पर्यवेक्षण में उपरोक्त कार्य किया जा सके। साथ ही अभ्यर्थियों को नए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे। नए परिवर्तित परीक्षा केंद्र के लिए पूर्व सेंटर कोड एवं निर्गत एडमिट कार्ड ही वैद्य होंगे। पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों के सभी अभ्यर्थी नए/परिवर्तित परीक्षा केंद्र पर उपरोक्त परीक्षा में बैठेंगे।

    एडमिट कार्ड पर अंकित पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र सेंटर कोड

    -सेंटर कोड 5003-मुखर्जी सेमिनरी, हरी सभा चौक मुजफ्फरपुर : नया केंद्र डीएवी मालीघाट है।

    -पूर्व केंद्र-कोड- 5005 मारवाड़ी हाई स्कूल चंदवारा : नया केंद्र- डाल्फिन पब्लिक स्कूल मालीघाट बीएमपी-6 है।

    -पूर्व केंद्र-कोड -5008 तिरहुत एकेडमी अघोरिया बाजार चौक : नया केंद्र प्रिस्टाइन चिल्ड्रन हाईस्कूल कन्हौली है।

    -पूर्व केंद्र -सेंटर कोड-5009 डीएन हाईस्कूल गोला रोड : नया/परिवर्तित केंद्र रेजोनेंस पब्लिक स्कूल खबड़ा है।

    -पूर्व केंद्र -सेंटर कोड-5018 अबेदा हाईस्कूल प्लस-2 पक्की सराय : नया /परिवर्तित केंद्र संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल आदर्श ग्राम लेन नंबर-3 कोल्हुआ पैगंबरपुर है।