Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर जिले में मोहर्रम में शांति व्यवस्था के लिए ढाई सौ से अधिक मजिस्ट्रेट तैनात

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 20 Aug 2021 04:30 AM (IST)

    जिले में मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर जिले में मोहर्रम में शांति व्यवस्था के लिए ढाई सौ से अधिक मजिस्ट्रेट तैनात

    मुजफ्फरपुर। जिले में मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। डीएम प्रणव कुमार एवं एसएसपी जयंत कांत ने संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इसमें जिले के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इसमें पूर्वी अनुमंडल में 140 एवं पश्चिमी में 116 स्थान शामिल हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है। आमजनों के लिए बंद रहेंगे धार्मिक स्थल, जुलूस पर रहेगी रोक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर सभी तरह के आयोजनों पर रोक रहेगी। ताजिया एवं अखाड़ा जुलूस प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। डीजे बजाने वाले पर भी सख्त कार्रवाई करवाई। जिला प्रशासन ने लोगों को घरों में ही पर्व मनाने की अपील की है। पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहते हुए लगातार गश्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए स्थिति पर नजर बनाए रखे। संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है।

    अफवाह फैलाने वाले एवं सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करने वाले पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं। अपने-अपने क्षेत्र में एसडीओ, डीएसपी, एसडीपीओ विधि व्यवस्था के सामान्य प्रभार में रहेंगे। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि नियंत्रण कक्ष में एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ आवश्यक दवाओं एवं पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति के साथ जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र/उप केंद्रों को भी क्रियाशील रखेंगे। बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को एवं साफ-सफाई हेतु नगर निकायों को निर्देशित किया गया है। अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार जिले में विधिव्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे रहेगा कार्यरत

    विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखने एवं सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए पीआइआर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है। यह 21 अगस्त की रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। प्रत्येक पाली में तीन वरीय पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में सहयोगी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि याद रखें, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। सजग रहें, सतर्क रहें। मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। हमेशा शारीरिक दूरी का पालन करें। सरकार के दिशा-निर्देशों का जरूर पालन करें।

    जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर

    0621-2212377 एवं 2216275 है।