Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबनी का यह 'दुशासन' महिला का करता रहा चीरहरण, भीड़ बनी रही तमाशबीन

    By Vinay PankajEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 12:18 PM (IST)

    Madhubani Crime अंधराठाढ़ी में जमीनी विवाद में एक महिला को दबंगों ने निर्वस्त्र कर पीटा। उसके साथ गाली-गलौज की और जाते-जाते पूरे परिवार को जान से मा ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंधराठाढ़ी प्रखंड में जमीनी विवाद में एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    मधुबनी, जागरण संवाददाता। मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड में एक महिला को अपनी पुश्तैनी जमीन पर हो रहे कब्जे का विरोध करना महंगा पड़ गया। लाठी-डंडों और असलहों से लैस रहे दबंगों ने महिला को पीटा ही नहीं, बल्कि उसके कपड़े फाड़ डाले और जान से मारने की धमकी भी दी। मामले को लेकर अंधराठाढ़ी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद पीडि़त परिवार दशहत में 

    घटना के बाद पीडि़त परिवार दशहत में है। इस बारे में पुलिस को दिए आवेदन में पीडि़ता ने कहा है कि पति के निधन के बाद वह अपने परिवार की कानूनी अभिभावक है। आवेदन में आगे उसने कहा है कि मौजा अंधराठाढ़ी में उसकेे मरहूम पति, पुत्र, ससुर एवं मेरे नाम से सात क_ा 10 धूर जमीन कबाला है। तीन तारीख को वह मजदूरों से अपनी जमीन पर काम करवा रही थी। तभी गीदरगंज निवासी मो. जान का पुत्र मो.कमरुज्जमा कुछ अपराधियों के साथ आया। उन लोगों ने वहां निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया और कहा कि यह जमीन उन्होंने खरीदी है।

    आरोपित के खिलाफ कई मामले दर्ज 

    पीडि़ता ने कहा है कि आरोपित मो. कमरुज्जमा एक जालसाज, भूमाफिया एवं आपराधिक चरित्र का व्यक्ति है। उसने सुनियोजित षडयंत्र कर मेरीे जमीन को फर्जी तरीके से लिखवा लिया है। उसके विरुद्ध सांप्रदायिक दंगा भड़काने, पुलिस पर हमला करने एवं लूट आदि के कई मामले थाने में दर्ज हैं।

    जाने से मारने की दी धमकी :

    पीडि़ता के मताबिक आरोपित कमरुज्जमा ने अपने साथियों के साथ गाली देते हुए बाल पकड़कर सड़क पर उसे घसीटा और निर्वस्त्र करके मारपीट की। बाद में वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया। जाते जाते उसने धमकी दी कि जैसे उसके बेटे की हत्या हुई थी उसी तरह पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देगा। पीडि़ता ने बताया कि मेरी बड़ी पुत्री मेरे मरहूम ससुर, पति व पुत्र की सभी चल-अचल संपत्ति से बेदखल है। मेरी उस बेटी और उसके पति ने मिलकर मेरे एकलौते पुत्र को निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी। उस संबंध में अररिया संग्राम थाना कांड न्यायालय में प्रक्रियाधीन है।