Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार वेरिफिकेशन के बाद ही नीतीश सरकार देगी 50-50 हजार रुपये, इस योजना में किया गया बदलाव

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 02:34 PM (IST)

    सरकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 4.71 लाख स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को आधार सत्यापन के बाद 50-50 हजार रुपये देगी। दिसंबर 2024 तक के परिणामों के आधार पर छात्राओं के नाम पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं, जिनमें बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की सर्वाधिक छात्राएं हैं।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सरकार की ओर से आधार सत्यापन के बाद ही राज्य में स्नातक उत्तीर्ण 4.71 लाख छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 50-50 हजार रुपये की राशि मिलेगी। दिसंबर 2024 तक जारी रिजल्ट के आधार पर उत्तीर्ण छात्राओं का नाम विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें सबसे अधिक 85,058 छात्राएं बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की है। आधार सत्यापन के बाद पोर्टल खुलेगा तो छात्राओं को आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। गुरुवार को बेतिया से आईं कई छात्राएं बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पहुंची। शैक्षणिक सत्र 2021-24 की छात्राओं का रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं है।

    कॉलेज से कोई जानकारी नहीं मिली तो विश्वविद्यालय पहुंचीं। वहां बताया गया कि पोर्टल खुलने के बाद उनका रिजल्ट अपलोड होगा। उधर, छात्राओं की परेशानी को देखकर बिचौलिए सक्रिय हो गए। छात्राओं के आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राशि उनके खाते में जाएगी।

    विभाग के पोर्टल पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अलावा अन्य विश्वविद्यालयों की 4.71 लाख छात्राओं का रिजल्ट अपलोड किया गया है। विभाग ने इस साल जनवरी तक पोर्टल खोला था। उस समय तक जिन छात्राओं का रिजल्ट क्लियर हो गया था, उनका नाम अपलोड कर दिया गया।

    पिछले साल दिसंबर में विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-24 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। हालांकि इससे पहले के सत्र की सभी छात्राओं का नाम भी पोर्टल पर नहीं है। चार महीने से पोर्टल बंद है। इस समस्या को लेकर आएदिन छात्राएं व उनके अभिभावक विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं।