Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगहा में थानेदार को लापरवाही पड़ी महंगी, एसपी ने किया निलंबित

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 06 Dec 2020 09:46 AM (IST)

    पठख़ौली ओपी में तैनात थे निलंबित दरोगा धर्मवीर भारती। चार दिन पूर्व एसपी जाधव ने ओपी की औचक जांच की। जांच के क्रम में कई पंजियां अधूरी पाई गईं। जब इस बाबत एसपी ने थानेदार से पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

    Hero Image
    नए थानाध्यक्ष के समक्ष इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने की चुनौती होगी।

    पश्चिम चंपारण, जेएनएन। कार्यो के प्रति लापरवाही एक थानेदार को भारी पड़ गई है। एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने तत्काल थानेदार धर्मवीर भारती को निलंबित करते हुए लाइन हाज़िर कर दिया है। उनके स्थान पर नगर थाने के एएसआइ सुरेश कुमार यादव को ओपी की कमान सौंपी है। बताया जाता है कि चार दिन पूर्व एसपी जाधव ने ओपी की औचक जांच की। जांच के क्रम में कई पंजियां अधूरी पाई गईं। जब इस बाबत एसपी ने थानेदार से पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। एसपी ने उनसे जबाब तलब किया। लेकिन , थानेदार ने चार दिन बाद भी अपना जबाब नहीं सौंपा। जिसके बाद ये कार्रवाई हुई। उल्लेखनीय है कि ओपी का संचालन नगर थाने के माध्यम से होता है। इस थाने का आज तक अपना भवन नहीं है। यह गांधीमिलन मंदिर में संचालित होता। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह ओपी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। अब नए थानाध्यक्ष के समक्ष इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने की चुनौती होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यूटी के प्रति संजीदगी जरूरी

    एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने कहा कि ड्यूटी के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी सभी थानों की औचक जांच जारी रहेगी। कर्तव्यों के प्रति संजीदगी बेहद आवश्यक है। 

    हलका कर्मचारी से मारपीट के आरोप में शाखा डाकपाल समेत दो गिरफ्तार 

     भितहा अंचल के मच्छहा पंचायत अंतर्गत बलुआ बाजार में अंचलाधिकारी के आदेश पर विवादित भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराने गए हलका कर्मचारी के साथ गाली गलौज तथा मारपीट करने के आरोप में दो प्राथमिकी अभियुक्त को भितहा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि हलका कर्मचारी जगदीश राम के आवेदन के आधार पर भितहा थाना कांड संख्या 177/2020 दर्ज किया गया है। जिसमें पांच नामजद एवं आधा दर्जन से अधिक अज्ञात अभियुक्त हैं। गिरफ्तार  प्राथमिकी अभियुक्त माधव प्रसाद गुप्ता  (शाखा डाकपाल मछहा ) एवं जितेंद्र गुप्ता दोनों ग्राम मच्छहा टोला बलुआ थाना भितहा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेतिया जेल भेजा जा रहा है।