Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेले में साथ जाने पर पिता से पड़ी डांट तो दोस्त की पीठ में उतारा खंजर, आरोपित के घर अंत्येष्टि के लिए अड़े स्वजन

    By MD samsad Edited By: Ajit kumar
    Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:23 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के अहियापुर में दोस्त ने रंजिश में रोहित की चाकू मारकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम के बाद शव को आरोपित के घर ले जाकर अंत्येष्टि की कोशिश की गई जिससे तनाव फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुरानी रंजिश के चलते हत्या हुई थी जिसके बाद गांव में पुलिस बल तैनात है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर के गांधी नगर इलाके में दोस्त ने रंजिश में रोहित कुमार (21) की चाकू गोदकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने स्वजन को शव सौंप दिया।

    इसके बाद स्वजन के साथ इलाके के लोग शव को आरोपित के घर पहुंच गए। उग्र लोग आरोपित के घर पर ही अंत्येष्टि करने की कोशिश की। इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ। इससे अफरातफरी मच गई।

    इससे तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिसकमियों को भी उग्र लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

    अनियंत्रिति स्थिति की सूचना पर नगर डीएसपी टू विनीता सिन्हा व अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद शव को पुलिस निगरानी में पीड़ित के घर भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांति बहाल रखने को लेकर पुलिस इलाके में कैंप कर रही है। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि हत्या मामले में एक आरोपित को पकड़ा गया है। गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है।

    बताया गया कि बुधवार की रात रोहित अपने साथी चंदन के साथ गली में खड़ा था। तभी पीछे से आकर उसके दोस्त अभिषेक ने उसकी पीठ में दो जगहों पर चाकू घोंप दिए। चाकू लगने के बाद रोहित मौके पर ही गिर गया। चंदन के शोर मचाने पर उसके स्वजन वहां पहुंचे और अस्पताल ले गए।

    गुरुवार को अहियापुर थाने की पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। इसके कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस छानबीन में पता चला कि आरोपित भी उसी मोहल्ले का ही रहने वाला है। मृत युवक व आरोपित दोस्त थे।

    28 जुलाई को श्रावणी मेला जाने को लेकर दोनों के परिवार के बीच विवाद हुआ था। इसको लेकर प्राथमिकी कराई गई थी। युवक के साथ श्रावणी मेला घूमने जाने को लेकर अभिषेक के पिता नाराज हो गए। इसके बाद 28 जुलाई को दोनों परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई।

    अभिषेक के स्वजन ने रोहित के पक्ष पर हमला करने का आरोप लगाकर अहियापुर थाने में प्राथमिकी कराई थी। तभी से दोनों परिवारों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। इसी बीच बुधवार की रात चाकू मारने की घटना हुई।

    गुरुवार को इलाज के दौरान रोहित की मौत की खबर मिलते ही स्वजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित के चाचा को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।