नौवीं व दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 24 से होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा
मुजफ्फरपुर में माध्यमिक विद्यालयों की नौवीं और दसवीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित यह परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। परीक्षा 24 से 26 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न विषयों की परीक्षाएँ शामिल हैं। प्रश्न पत्र गोपनीय एजेंसी द्वारा वितरित किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। माध्यमिक विद्यालयों की कक्षा नौ एवं 10वीं के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा ली जाएगी।
जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले के करीब एक लाख से अधिक विद्यार्थी नौंवी तथा दसवीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन 24 से 26 सितंबर के बीच दो पालियों में किया जाएगा।
24 सितंबर को प्रथम पाली में मातृभाषा जबकि द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी। 25 सितंबर को प्रथम पाली में विज्ञान जबकि दृष्टि बाधित बच्चों के लिए संगीत तथा द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी।
26 सितंबर को प्रथम पाली में गणित जबकि दृष्टि बाधित बच्चों के लिए गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जाएगी। दोनों पालियों में 15 मिनट का समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया जाएगा।
केंद्रों पर भेजी गई गोपनीय सामग्री
नौवीं तथा दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। गोपनीय एजेंसी की ओर से रविवार को कई वितरण केंद्र पर गोपनीय प्रश्न-पत्र दिया गया है।
गोपनीय प्रश्न-पत्रों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षित रखा जा रहा है। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा बच्चों की संख्या के अनुसार विद्यालयों को प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के पूर्व उपलब्ध कराए जाएंगे।
जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग में दस टीमों के बीच मुकाबला
मुजफ्फरपुर : जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में मोहम्मद शोएब-चंद्रशेखर कुमार मेमोरियल जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग की शुरुआत सोमवार को स्थानीय खुदीराम बोस मैदान में होगी। जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष अश्वनी खत्री ने बताया कि लीग का उद्घाटन मैच जवाहर नवोदय विद्यालय एवं किंग कोबरा फुटबाल एकेडमी ए के बीच होगा।
उन्होंने बताया कि इस साल जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। लीग के सभी मैचों के सफल संचालन के लिए मोहम्मद सलाउद्दीन को मुख्य संयोजक एवं राकेश कुमार पासवान तथा सुरेश महतो को सह संयोजक बनाया गया है।
अध्यक्ष अश्वनी खत्री ने बताया कि जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग के समापन के पश्चात रवि मेहता स्मृति सीनियर डिवीजन फुटबाल लीग का शुभारंभ किया जाएगा। इसके तहत टीमों में खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए सूचना जारी कर दी गई।
20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक लीग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी क्लबों को खिलाड़ियों का पंजीयन करने हेतु फार्म जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।