Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी सुपारी के बाद अब राजधानी एक्सप्रेस से 24 लाख की बड़ी इलायची जब्त, दीमापुर से भेजी जा रही थी नई दिल्ली

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:42 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से 24 लाख रुपये की बड़ी इलायची जब्त की गई। यह इलायची दीमापुर से बुक कराकर नई दिल्ली भेजी जा रही थी। तीन दिन पहले भी इसी ट्रेन से भारी मात्रा में सुपारी जब्त की गई थी। आरपीएफ और कस्टम अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। खुफिया जानकारी के आधार पर पार्सल बोगी से इलायची बरामद की गई।

    Hero Image
    राजधानी एक्सप्रेस से 24 लाख की बड़ी इलायची जब्त। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से फिर तस्करी की बड़ी इलायची जब्त की गई है।

    बरामद 40 बोरी बड़ी इलायची की कीमत 24 लाख रुपये बताई गई है। इसे दीमापुर से बुक कराकर नई दिल्ली भेजा जा रहा था।

    तीन दिनों पहले इसी ट्रेन के पार्सल से 2225 किलोग्राम विदेशी सुपारी जब्त की गई थी। इस ट्रेन के पार्सल से तस्करी होने पर समस्तीपुर मंडल के आरपीएफ कमांडेंट अशीष कुमार ने आरपीएफ इंंस्पेक्टर मनीष कुमार को खुफिया लगाकर पकड़ने का जिम्मा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को दीमापुर से जैसे ही विदेशी बड़ी इलायची बुक करा कर पीछे वाले पार्सल बोगी में रखा, इसकी तुरंत सूचना मिल गई।

    इस बीच आरपीएफ इंंस्पेक्टर मनीष कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई जेपी राय के साथ कस्टम अधिकारियों की टीम ने रविवार की रात पार्सल कर्मियों के सहयोग से पार्सल बोगी को खोला गया।

    इस दौरान आधा पार्सल बोगी बड़ी इलायची से भरा हुआ था। उसके बाद जंक्शन पर उतार कर वजन कर कस्टम अधिकारी ले गए।

    रेल एसपी नरकटियागंज थाना और इंस्पेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण

    वहीं, दूसरी ओर रेल पुलिस अधीक्षक बीणा कुमारी ने रविवार को नरकटियागंज रेल थाना और इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया।

    इस दौरान दोनों कार्यालय की सुविधा समेत थाना के सभी फाइलों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान रेल एसपी ने बताया कि नरकटियागंज, बेतिया, वाल्मीकिनगर एवं सिकटा स्टेशन के बीच विभिन्न स्टेशनों पर नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है।

    इसके साथ ही माइकिंग करके यात्रियों को नशाखुरानी को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सफर में नशाखुरानी नहीं हो, इसके लिए नरकटियागंज के रेल पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार साहू एवं रेल थानाध्यक्ष राज कुमार को यूपी बॉर्डर तक ट्रेन में स्कार्ट करने का निर्देश दिया।

    उन्होंने कहा कि इन दिनों विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भीड़ में अपराधिक घटना नहीं हो, इसके लिए नियमित जांच करना जरूरी है।

    मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के सामानों की जांच करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान रेल डीएसपी राजेश कुमार, रेल इंस्पेक्टर दिनेश कुमार साहू, आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप, रेल थानाध्यक्ष राज कुमार आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar News: राजधानी एक्सप्रेस से लाखों की विदेशी सुपारी जब्त, नागालैंड से भेजा गया था बिहार