Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:41 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की पैंट्रीकार में अवैध रूप से यात्रियों को सफर कराने का मामला सामने आया है। एक यात्री ने वीडियो बनाकर शिकायत की है जिसमें पैंट्रीकार मैनेजर टीटीई और रेलवे पुलिस को मैनेज करने की बात कर रहा है। डीआरएम ने जांच के आदेश दिए हैं। पहले भी कई ट्रेनों में बेटिकट यात्री पकड़े जा चुके हैं जिसके खिलाफ कार्रवाई हुई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। ट्रेनों की पैंट्रीकार के संचालकों पर खान-पान की गुणवत्ता को लेकर तो ऊंगलियां उठती ही रहती है, लेकिन इन लोगों द्वारा इधर सीट बेचने का भी धंधा शुरू कर दिया है।
ऐसा ही एक मामला दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की पैंट्रीकार में अवैध रूप से सफर कराने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सरफराज नामक यात्री ने वीडियो को आईआरसीटीसी, रेल मंत्रालय से लेकर उच्चाधिकारियों को टैग कर शिकायत करते हुए अपलोड की है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। देखा जा रहा है कि जब रेलवे बोर्ड के आदेश पर सभी पैंट्रीकारों में चेकिंग स्टाफ रखा गया है तो फिर मैनेजर दिल्ली ले जाने की पूरी गारंटी कैसे ले रहा है।
वीडियाे में यह भी बोला जा रहा है कि टीटीई भी कुछ नहीं बिगाड़ेगा, इसके एवज में दो हजार मांग रहा है। यह मामला दरभंगा से छपरा के बीच का बताया जा रहा है।
पैंट्रीकार मैनेजर टीटीई और रेलवे पुलिस दोनों को मैनेज करने की बात बोल रहा है। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईआरसीटीसी और संबंधित विभाग को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिया है।
सप्तक्रांति में पकड़ाये थे 66 बेटिकट यात्री
सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित नियमित चलने वाली कई ट्रेन में इससे पहले छापेमारी के दौरान कई बार पैंट्रीकार में सफर करते यात्रियों को पकड़ा गया है। उन लोगों के खिलाफ जुर्माना के साथ कार्रवाई की गई।
पिछले महीने रेलवे के विजिलेंस ने कप्तानगंज में छापेमारी कर 43 लोगों को पैंट्रीकार सहित अन्य बोगियों में बिना टिकट पकड़ा था। उसके बाद समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम स्मृति अनन्या ने बेतिया-नरकटियागंज के बीच 23 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा था। इसमें पैंट्रीकार में भी सफर करते लोग पकड़ाए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।