दरभंगा : बाजार समिति की जमीन पर अवैध तरीके हो रहा निर्माण, लोगों में आक्रोश
बाजार समिति परिसर में बिना किसी प्रशासनिक आदेश के दबंग किस्म के कतिपय व्यवसायी अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराने में लगे हैं। इससे न सिर्फ सरकारी राजस ...और पढ़ें

दरभंगा, जागरण संवाददाता। बाजार समिति परिसर में बिना किसी प्रशासनिक आदेश के दबंग किस्म के कतिपय व्यवसायी अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराने में लगे हैं। इससे न सिर्फ सरकारी राजस्व को क्षति पहुंच रही है। बल्कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण भी हो रहा है। जानकार बताते हैं कि इस परिसर में किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति अनिवार्य है। लेकिन, इन दिनों बाजार समिति में मनाने तरीके से निर्माण कार्य चल रहा है। हद तो यह कि इस बात की सूचना से भी अधिकारी अनजान है। बाजार समिति के प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा बताते हैं कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है।
लेकिन, स्थानीय दुकानदार नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि नियम सबके लिए बराबर होना चाहिए। लेकिन, यहां तो कतिपय लोगों द्वारा कतिपय सरकारी अधिकारियों की शह पर लगातार परिसर की जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है। यह नियम विरुद्ध है। बताते हैं कि बाजार समिति परिसर में लंबे समय से अतिक्रमण का खेल चल रहा है। लेकिन, हाल के दिनों में यहां अवैध तरीके से पक्का निर्माण कार्य चल रहा है।
बताते हैं कि एसएफसी के गोदाम के प्लेटफार्म पर भी व्यवसायियों ने ताला मार दिया है। इस सिलसिले में भी जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नतीजतन, समिति के अंदर बने आफिसर क्वार्टर पर भी दुकानदारों कब्जा होने लगा है। स्थानीय व्यवसायी बताते हैं कि यदि समय रहते इन सारी चीजों पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में समिति परिसर भी पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में आ जाएगा।
इस संबंध में दरभंगा के एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि इस बारे में जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।