Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS तुषार कुमार बने मुजफ्फरपुर पूर्वी के SDO, IAS कृतिका को मिली पकड़ीदयाल की कमान

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 02:08 PM (IST)

    भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी तुषार कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल का एसडीओ नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। वह अमित कुमार की जगह लेंगे जिन्हें भोजपुर का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है। मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल में 16 वर्षों के बाद किसी आईएएस अधिकारी की एसडीओ के पद पर तैनाती हुई है।

    Hero Image
    IAS तुषार कुमार बने मुजफ्फरपुर पूर्वी के SDO, IAS कृतिका को मिली पकड़ीदयाल की कमान

    जागरण टीम, मुजफ्फरपुर/पकड़ीदयाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) पदाधिकारी तुषार कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल का एसडीओ बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की।

    वर्ष 2023 बैच के तुषार कुमार यहां अमित कुमार की जगह पद संभालेंगे। अमित कुमार को भोजपुर का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है। मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल क्षेत्र में 16 वर्षों के बाद आईएएस पदाधिकारी का एसडीओ के पद पर तैनाती हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी अनुमंडल में लगातार आईएएस पदाधिकारी की तैनाती होती रही है। वहीं, पूर्वी में लगातार बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी ही एसडीओ के रूप में तैनात होते थे।

    यहां वर्ष 2009 में आईएएस पदाधिकारी कुमार रवि यहां एसडीओ पद पर थे। इसके बाद लगातार आईएएस तुषार कुमार को एसडीओ बनाया गया है।

    आईएएस कृतिका बनीं पकड़ीदयाल की नई एसडीओ

    दूसरी ओर, पकड़ीदयाल अनुमंडल की एसडीओ आईएएस अधिकारी कृतिका मिश्रा को बनाया गया है। पूर्व एसडीओ अविनाश कुमार के स्थानांतरण के बाद कृतिका मिश्रा को यहां भेजा गया है। यह उनकी पहली पोस्टिंग है।

    मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2015 में उन्हें राष्ट्रपति द्वारा बालश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। उस समय उनकी प्रतिभा और कार्य को देखकर प्रधानमंत्री से भी उनकी विशेष मुलाकात हुई थी। कृतिका मिश्रा का प्रशासनिक जीवन पकड़ीदयाल से शुरू हो रहा है।

    स्थानीय लोगों में महिला अधिकारी की नियुक्ति को लेकर उत्सुकता है। लोगों का मानना है कि नई एसडीओ के नेतृत्व में अनुमंडल में प्रशासनिक कार्य और अधिक पारदर्शी व संवेदनशील तरीके से होंगे। वहीं, जनप्रतिनिधियों ने भी विश्वास जताया है कि नई पदाधिकारी के आने से विकास कार्यों को गति मिलेगी।