पश्चिम चंपारण में शराब की होम डिलीवरी करता था पति, पत्नी घर से ही करती थी बड़ा खेल
पश्चि चंपारण के रामनगर में शराब के धंधे में संलिप्त पति-पत्नी गिरफ्तार को पुलिस ने किया विदेशी शराब बरामद नगर के ठाकुरबारी टोला का रहना वाला है दंपती 57 फ्रूटी पैक शराब जब्त पुलिस ने इन दोनोंं पर शुरू की कार्रवाई।
पश्चिम चंपारण, जासं। नगर क्षेत्र में विदेशी शराब का धंधा करने वाले पति पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सूरज जायसवाल व उसकी पत्नी नीतू देवी नगर के ठाकुरबारी टोला वार्ड चार के निवासी हैं। इनके पास से विदेशी शराब एटपीएम का 57 पीस फ्रूटी पैक बरामद किया गया है। प्रति पैक 180 मिलीलीटर का है। थानाध्यक्ष कपूरनाथ शर्मा ने बताया कि बीते शनिवार की शाम में स्थानीय थाना, एंटी लीकर टॉस्क फोर्स बगहा व अपराध अनुसंधान विभाग पटना के श्वान दस्ता दल ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। जिसमें दोनों को विदेशी शराब के साथ दबोच लिया गया। स्थानीय थाने से छापेमारी दल में एसआइ नीतेश कुमार, एएसआसइ रामानुज कुमार, आशा रॉय के साथ पुलिस के जवान व महिला बल भी शामिल थे। हालांकि पहले तो धंधेबाजों ने चकमा देने की कोशिश की। पर, उनकी एक नहीं चली। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को जब्त कर दोनों को न्यायिक हिरासत में रविवार को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि देशी शराब की बरामदगी स्थानीय स्तर पर बराबर होती है। पर, विदेशी शराब की यह खेप काफी दिनों के बाद पुलिस के हाथ लगी है।
होम डिलीवरी की थी व्यवस्था
सूत्रों की माने तो सूरज शराब की होम डिलीवरी करता था। इसके लिए कुछ अन्य लोगों को कूरियर के रूप में भी इस्तेमाल करता था। वहीं उसकी पत्नी नीतू घर से हीं परिचित वाले ग्राहकों से शराब बेचती थी। पुलिस को इसकी सूचना पहले भी मिली थी। पर, दोनों चकमा देने में कामयाब हो जाते थे। पर, इस बार पुलिस ने पहले जाल बिछा दिया था। इसलिए दोनों रंगे हाथ पकड़े गए। एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि पहले सादे लिबास में पुलिस के जवानों को भेजकर पुख्ता कराया गया। उसके बाद छापेमारी कर दी गई। बताया कि इनके साथ जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।