Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों ने मानव आकृति से बनाया बिहार का नक्शा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jan 2020 06:12 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर कंपनीबाग स्थित खुदीराम बोस खेल मैदान में शुक्रवार को मानव श्रृृंखला को सफल बनाने को पूर्वाभ्यास किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बच्चों ने मानव आकृति से बनाया बिहार का नक्शा

    मुजफ्फरपुर : कंपनीबाग स्थित खुदीराम बोस खेल मैदान में शुक्रवार को मानव श्रृृंखला को सफल बनाने को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें 21 स्कूलों के 3938 बच्चों ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करते हुए अभूतपूर्व नजारा प्रस्तुत किया। बच्चों ने मानव आकृति से बिहार के नक्शे को उभारा। बता दें कि 19 जनवरी को जिले में 965 किलोमीटर की दूरी में मानव श्रृृंखला बनाया जाएगा। जिसमें 24 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। बच्चों के पूर्वाभ्यास को देख जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सराहना की। इस दौरान डीएम ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि सामूहिक सहभागिता और सबकी भागीदारी से जल जीवन और हरियाली को लेकर बनने वाली मानव श्रृृंखला ऐतिहासिक होगी। दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जिले का आम-आवाम द्वारा हाथ से हाथ जोड़कर, कतारबद्ध हो मानव श्रृृंखला बनाया जाएगा। उन्होंने पुन: जिले के तमाम आम-आवाम, सभी वगरें, समुदायों, गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि मानव श्रृृंखला की सफलता के लिए 19 जनवरी को सभी लोग श्रृृंखला का हिस्सा बने। मौके पर जिलाधिकारी के अलावा अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, अपर नगर आयुक्त विशाल राज, वरीय उप समाहर्ता प्रतिभा सिन्हा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता रेणु कुमारी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण उदय कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ विमल ठाकुर, जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र पाडेय सहित तमाम वरीय पदाधिकारी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------

    हस्ताक्षर अभियान की डीएम ने की शुरुआत : श्रृृंखला को सफल बनाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान की डीएम ने शुरुआत की। मौके पर पूर्व सीनेट सदस्य प्रो. शब्बीर अहमद, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, संजय केजरीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता चांद, पाले खान, कोमल साह, इरशाद हुसैन गुड्डू, वसीउल हक रिजवी, आनंद कुमार सोनू समेत अन्य शामिल थे।

    ----------------