Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मधुबनी में हुकुमदेव नारायण बोले- मोदी व नीतीश के नेतृत्व में समाज का हो रहा समावेशी विकास

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 05:38 PM (IST)

    Madhubani News जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने पंचायत प्रतिनिधियों के हक में जरूरत पडऩे पर संविधान में बदलाव का दिया भरोसा बाबूबरही के भूपट्टी मध्य विद्यालय प्रांगण में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में हुआ आशीर्वाद समारोह ।

    Hero Image
    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेंश स‍िंह कुशवाहा, पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, एनडीए प्रत्याशी विनोद कुमार स‍िंह व अन्य।

    मधुबनी (बाबूबरही) जासं। पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाज व गांव आगे बढ रहा है। उन्होने महिला को सम्मान देकर समाज की राह को बदलने का काम किया । अपने खास अंदाज में कहा कि वोट ईज्जत का स्वरूप हैं। इसे बेचना ईज्जत बेचना है। मौका था शनिवार को भूपट्टी मध्य विद्यालय के प्रांगण में एएमएलसी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी बिनोद कुमार स‍िंह के पक्ष में आयोजित आशीर्वाद समारोह का। बलराज सहनी की अध्यक्षता व वारिश लाल भारती के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ङ्क्षसह कुशवाहा ने कहा कि यहां दो धारा की लडा़ई है , विकास व विनाश का। कहा कि नीतीश के शासन काल में सत्ता का विकेंद्रीकरण गांव की ओर हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं को सम्मान मिला । आज 58 प्रतिशत महिलाएं पंचायत प्रतिनिधि के पद पर आसीन हैं । इन प्रतिनिधियों के हक को लेकर विभिन्न वर्षों में पंचायती राज नियमावली में संशोधन किए गए। जरूरत पडी़ तो आगे भी संशोधन किया जाएगा। प्रत्याशी विनोद कुमार स‍िंह ने कहा कि वर्ष 2009 में चुनाव जीतने के बाद उन्होनें मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधि के सम्मेलन में मुख्यमंत्री को बुलाया था । वहीं से पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानजनक मानदेय देने का एलान हुआ । सांसद रामप्रीत मंडल ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों का खाका खींचा । संस्कृत शिक्षा बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष डा. भारती मेहता ने मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के हक में किए कार्यों सहित अन्य उपलब्धियों को गिनाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य समावेशी विकास की चर्चा की। सभा को पूर्व विधायक मंजू देवी , सत्येन्द्र कामत, उषा देवी , रंधीर खन्ना , रामचंद्र मिश्र, संगीता ठाकुर, सत्यनारायण साफी, बासुदेव कुशवाहा, सीमा मंडल, राजदेव ङ्क्षसह, अरुण सि‍ंह , विक्रमशीला देवी , शिवकुमार यादव आदि ने भी संबोधित किया।