Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाइ टेक हुए शराब तस्कर, वॉट्सएप से हो रही होम डिलीवरी

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 07 Mar 2017 11:45 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में पुलिस ने हाइ टेक तस्करों को शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। ये तस्कर वॉट्सएप के जरिए शराब की होम डिलीवरी करते थे।

    हाइ टेक हुए शराब तस्कर, वॉट्सएप से हो रही होम डिलीवरी

     मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। बिहार में होली नजदीक आते ही शराब तस्कर तस्करी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं।अब शराब की होम डिलिवरी में लगे कारोबारी हाईटेक तरीके का इस्तेमाल करने लगे हैं। मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने तीन शराब तस्करों को पकड़ा है जो व्हाट्सएप के जरिये शराब को होम डिलिवरी करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    उत्पाद अधीक्षक ने आठ घंटे की मशक्कत के बाद इस गिरोह को दबोचा है। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, 25 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है। कारोबारी का एक ऑटो और अपाचे बाइक भी पकड़ा गया है।
    शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में हुई इस कारवाई में खाकी वर्दी लगे ऑटो चालक को भी उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित के अनुसार बरामद की गई शराब हरियाणा की है। पकड़े गये लोगों में प्रेम चौधरी भी शामिल है जो पहले भी शराब की तस्करी में गिरफ्तार किया जा चुका है। उत्पाद विभाग द्वारा बरामद किये गये मोबाइल से उन तमाम व्हाट्सएप नंबर की पड़ताल कर रही है जहां शराब होम डिलेवरी की जाती थी।