हार्ट अटैक से मौत के बाद SKMCH में बवाल, जूनियर डॉक्टरों ने स्वजनों को पीटा
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में हार्ट अटैक से एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने गलत इंजेक्शन का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। विवाद बढ़ने पर जूनियर डॉक्टरों ...और पढ़ें

एसकेएमसीएच में हार्ट अटैक से मरीज की मौत
केशव कुमार, मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में हार्ट अटैक से एक मरीज की मौत के बाद स्वजन ने गलत सुई देने का आरोप लगा कर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। विवाद बढ़ने पर जूनियर चिकित्सक ने स्वजन से मारपीट की। मारपीट में एक स्वजन का सिर फट गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्वजन का कहना है कि जूनियर चिकित्सक ने हॉस्टल से लड़के बुलाकर पिटाई करवाई, जब शव लेकर निकल रहे थे तो स्वजन की कार को जूनियर चिकित्सक की टीम ने तोड़फोड़ दिया। जिसके बाद पीड़ित स्वजन मेडिकल ओपी पहुंचे और वहां भी हंगामा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।