जेल में बंद दरभंगा के कार्यपालक अभियंता की जमानत पर सुनवाई टली
28 अगस्त 2021 को फकुली ओपी के निकट वाहन जांच के दौरान दरभंगा के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार की स्कार्पियो से 18 लाख रुपये बरामद हुए थे। इसके बाद शुरू की गई जांच में दरभंगा स्थित किराये के फ्लैट की तलाशी में 49 लाख रुपये बरामद हुए थे।

मुजफ्फरपुर, जासं। गाड़ी व आवास से 67 लाख रुपये बरामदगी मामले में ग्रामीण कार्य विभाग दरभंगा के निलंबित कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार की जमानत अर्जी पर सुनवाई टल गई है। कार्यपालक अभियंता फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। पिछली तारीख को सुनवाई के दौरान विशेष न्यायालय (निगरानी) ने पुलिस से केस डायरी की मांग की थी। पुलिस केस डायरी कोर्ट में सिपुर्द नहीं की। इससे कोर्ट ने जमानत की अर्जी पर सुनवाई टाल दी। अब इसकी सुनवाई के लिए पांच मार्च की तिथि तय की है।
कोर्ट से मिली थी पूछताछ की अनुमति
कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार से दो दिन जेल में जाकर पूछताछ के लिए पुलिस को कोर्ट से अनुमति मिली थी। इसके आधार पर दो दिन जेल में जाकर कार्यपालक अभियंता से पुलिस पूछताछ कर चुकी है।
यह है मामला
पिछले साल 28 अगस्त को कुढऩी थाना के फकुली ओपी के निकट वाहन जांच के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग दरभंगा के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार की स्कार्पियो से 18 लाख रुपये बरामद हुए। इसके बाद दरभंगा स्थित किराये के फ्लैट की तलाशी में 49 लाख रुपये बरामद हुए। फकुली ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सिंह के आवेदन पर कुढऩी थाने में अभियंता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर विधानसभा में मामला उठा था। विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की जांच को लेकर कमेटी गठित कर दी थी। इस कमेटी को तीन माह के अंदर विधानसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपनी थी। पुलिस ने उसे 14 फरवरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।