Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा : बस एक क्लिक पर शहरी क्षेत्र के लोगों के घर पहुंचेगी हरी सब्जियां

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 27 May 2021 02:18 PM (IST)

    दरभंगा में हर थाली में बिहारी तरकारी का हुआ शुभारंभ सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी की उपस्थिति में हुआ इसका शुभारंभ आर्डर के 24 घंटे के अंदर घर ...और पढ़ें

    Hero Image
    दरभंगा के शहरी क्षेत्रों के लोगों को म‍िली राहत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    दरभंगा, जासं। अब घर बैठे बस एक क्लिक पर अपनी मनपसंद सब्जी की खरीदारी का मजा शहरवासी उठा सकते है। वह भी फ्री होम डिलेवरी के साथ। जी हां, बुधवार को सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी, संयुक्त सचिव सह प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड आनंद शर्मा ने उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की उपस्थिति में दरभंगा में हर थाली में बिहारी तरकारी का ऑनलाइन शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि राज्य सरकार की योजना बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत सहकारिता विभाग के निर्देशन में गठित वेज फेड के नेतृत्व में मिथिला सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड अपने कार्य क्षेत्र दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा में से प्रथम चरण में दरभंगा शहरी क्षेत्र में सब्जियों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार से शुरू कर रहा है। इसके माध्यम से किसान के खेत से हरी व ताजी सब्जियां शहरी क्षेत्र के हर ग्राहक को उपलब्ध होगी।

    शहरवासी डब्लूडब्लूडब्लू डॉट तरकारीमार्ट डॉट इन पर जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से ताजी सब्जियों की बुङ्क्षकग कर सकते हैं। बुङ्क्षकग की गई सब्जी 24 घंटों के अंदर उनके घर पर पहुंचाने की व्यवस्था मिथिला सब्जी संघ द्वारा की जाएगी। 250 या उससे अधिक मूल्य की सब्जी की होम डेलेवरी फ्री होगी एवं उस से कम मूल्य की सब्जी होने पर ग्राहकों को 30 रुपए सुविधा शुल्क देने होंगे।

    इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मिथिला सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड डॉ. अमजद हयात वर्क, मिथिला सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष माधवेंद्र ठाकुर एवं उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाजददी अशरफ के साथ-साथ तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष अमित शुक्ला तथा दरभंगा एवं मधुबनी के विभिन्न पीवीसीएस के अध्यक्षों ने भाग लिया। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सहकारिता विभाग द्वारा संचालित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना निश्चित ही मिथिला क्षेत्र के सब्जी उत्पादों के लिए भविष्य में नया आयाम स्थापित करेगा। साथ ही मिथिलवासियों को ताजी हरी सब्जियां घर तक उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा।

    सब्जी ऑर्डर करने की प्रक्रिया

    - www.tarkaarimart.in की पोर्टल पर जाएं।

    - इसमें जिला का चयन करें।

    - अपना पिन कोड चयन करे और त्रश पर क्लिक करें।

    - सब्जी की सूची इसके दर के साथ खुलेगी।

    - अपनी पसंद के अनुसार सब्जी और उसकी मात्रा का चयन करे तथा उसे ड्डस्रस्र ह्लश ष्ड्डह्म्ह्ल पर क्लिक करते जाए।

    - ऊपर दांई तरफ बने बास्केट पर क्लिक करें।

    - तब ऑर्डर पर क्लिक करें।

    - एक पेज ओपन होगा, जिसमे अपना पता दर्ज करें तथा भुगतान में सीओडी का चयन करें।

    - सबमिट करें। इसके बाद ऑर्डर के 24 घंटे के अंदर सब्जी आपके घर पर पहुंच जाएगी।