Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University: दीक्षा समारोह में स्नातक के टापरों को नहीं मिलेगा मेडल

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:46 AM (IST)

    बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 25 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह में स्नातक टापरों को मेडल नहीं मिलेंगे। यह फैसला राजभवन के अध्यादेश के आधार पर लिया गया है। समारोह में केवल स्नातकोत्तर स्तर के टापरों को ही मेडल मिलेंगे। कालेजों को स्नातक स्तर पर अलग से समारोह आयोजित करने की अनुमति दी गई है। अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के टॉपरों को अतिरिक्त मेडल भी मिलेंगे।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छह वर्षों के बाद 25 अगस्त को होने वाले दीक्षा समारोह में स्नातक के टापरों को गोल्ड मेडल नहीं मिलेगा। राजभवन की ओर से समारोह के लिए निर्धारित स्टैच्युट के आधार पर इस पर सहमति बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीक्षा समारोह में केवल पीजी स्तरीय कोर्स में विभिन्न विषयों के टापरों को गोल्ड मेडल मिलेगा। इसमें एक नवंबर 2023 से 15 जुलाई 2025 तक जारी पीजी स्तरीय कोर्सों के टापरों को मेडल मिलेगा। इसी अवधि में पीएचडी पूरा करने वाले शोधार्थियों को भी सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

    पीजी के सामान्य कोर्स में 25 विषयों के साथ-साथ एमसीए, एमबीए, एमएड, होम्योपैथी समेत अन्य पीजी स्तरीय कोर्स के टापर भी सम्मानित होंगे। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीसी राय की अध्यक्षता में मंगलवार को दीक्षा समारोह के लिए स्टीयरिंग एंड मानीटरिंग कमेटी की बैठक हुई।

    प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने कहा कि स्टैच्युट के अनुसार अब केवल पीजी कोर्स के लिए ही दीक्षा समारोह होना है। समारोह में स्नातक के टापरों को मेडल नहीं मिलेगा। कालेज अपने स्तर से इसका आयोजन करा सकते हैं। समारोह में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इसी सप्ताह शुरू होगी।

    31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जानी है। इसके लिए दो हजार रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षा विभाग की ओर से एक से दो दिनों में टापरों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

    बैठक में डीएसडब्ल्यू डा. आलोक प्रताप सिंह, रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा, मानविकी के पूर्व डीन डा. सतीश कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार, यूएमआइएस समन्वयक डा. टीके डे, आरबीबीएम कालेज की प्राचार्या प्रो. ममता रानी, डा. इंदुधर झा समेत अन्य उपस्थित हुए।

    स्नातक के टापरों के लिए कालेज करा सकेंगे दीक्षा समारोह

    स्नातक के विभिन्न विषयों के टापरों को मेडल प्रदान करने के लिए कालेज स्तर से दीक्षा समारोह का आयोजन होगा। इसके लिए जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से पत्र जारी किया जा सकता है। विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह आयोजन के बाद कालेजों में आयोजन कराया जा सकेगा। स्टैच्युट के प्राविधान के अनुसार विश्वविद्यालय स्तर पर यह चर्चा हुई है। कालेजों की ओर से आयोजित होने वाले समारोह में कुलपति भी शामिल होंगे।

    अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के टापरों को अतिरिक्त मेडल

    अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के टापरों को विश्वविद्यालय से दिए जाने वाले मेडल के अतिरिक्त भी एक मेडल प्रदान किया जाएगा। पहली बार विश्वविद्यालय में पूर्व पीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा के नाम से एक मेडल दिया जाएगा। यह राजनीति विज्ञान के टापरो को मिलेगा। वहीं अर्थशास्त्र के टापर को भी एक मेडल दिया जाएगा।

    विश्वविद्यालय के पूर्व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. राम बिहारी सिंह के नाम पर पीजी अर्थशास्त्र के टापर को मेडल दिया जाएगा। दीक्षा समारोह सबसे पहले मुख्य अतिथि और जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा का भाषण होगा।

    अध्यक्षीय भाषण राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां करेंगे। इसके बाद मेडल वितरण शुरू होगा। सीटिंग अरेंजमेंट की जिम्मेदारी आरबीबीएम कालेज की प्राचार्या प्रो. ममता रानी को दी गई है। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को आमंत्रण जाएगा। साथ ही पूर्व कुलपतियों और सभी कालेजों के प्राचार्यों के आमंत्रित किया जाएगा।

    समारोह में विश्वविद्यालय के कुलगीत के रचयिता और संगीतकार को सम्मानित करने के लिए राजभवन से अनुमति ली जाएगी। समारोह में शामिल होने की योग्यता रखने वाले सभी विद्यार्थियों और शोधार्थियों को विश्वविद्यालय स्तर से सूचना जाएगी।