Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सरकारी आवास की गिरी छत, दबकर पीएचईडी कर्मी की मौत

    Updated: Tue, 20 May 2025 10:24 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में एक सरकारी भवन की छत गिरने से पीएचईडी कर्मी की दुखद मौत हो गई। मृतक की पहचान मो. असरुद्दीन साहब के रूप में हुई है जो किशनगंज के रहने वाले थे और साहेबगंज ब्लॉक में कार्यरत थे। वे सरकारी आवास में अकेले रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में सरकारी आवास की गिरी छत

    संवाद सहयोगी, साहेबगंज। नगर परिषद वार्ड नं. 3 के पानी टंकी के समीप मंगलवार की अहले सुबह आई तेज रफ्तार आंधी पानी में छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक महिला घायल हो गई।

    मृतक की पहचान किशनगंज जिला के बांसवारी गांव निवासी डॉ. इसहाख साहब के पुत्र मो. असरूदीन साहब उर्फ मजनू (58) के रूप में हुई।

    वहीं, घटना के समय घर में एक महिला थी वह भी घायल हो गई। मजनू साहेबगंज ब्लॉक में पीएचईडी विभाग में अस्सिटेंट सुपरवाइजर(चापाकल खालासी) के रूप में कार्यरत थे और 35-40 सालों से रह रहे थे।

    सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार एसआई पुनीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने पर जनप्रतिनिधियों तथा लोगों की भाड़ी भीड़ जुट गई।

    घायल महिला ने बताया 4:30 के करीब तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। जिसके बाद मैं उठ कर मजनू को बाहर चलने के लिए बोली तब तक छत नीचे गिर गई किनारे पर होने के कारण मेरी जान बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला का आरोप है कि विभाग कि तरफ से मजनू को यह घर आवंटित हुआ था जो जंजर हो गया था। मजनू ने जंजर भवन की शिकायत कई बार विभाग को की थी। सूचना पर पीएचईडी विभाग की जेई समीमा घटनास्थल पहुंची।

    महिला के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि यह मकान स्टोर रूम था, जिसका उपयोग मो असरूदीन रहने के लिए कर रहे थे। विभाग के तरफ से आवंटन की बात से इंकार किया। कहां से रहने के लिए उनको अलग से भता दिया जाता था।

    करीब दो घंटा के बाद करी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को मलबे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया।

    सूचना मिलने पर जदयू नेता शाहिद भारती, वार्ड नं 3 के पार्षद प्रशांत कुमार प्रिंस, एआईएमआई नेता मो. मोस्तकीम आदि मौजूद थे। शाहिद भारती ने मजनू के स्वजन से स्वजन से बात कर घटना की जानकारी दी। बताया कि पिता व अन्य स्वजन मुजफ्फरपुर पहुंचे है।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar News: जम्मू में आतंकी मुठभेड़ के दौरान बिहार के जवान संतोष कुमार बलिदान, गांव में शोक की लहर