Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर बोले- मिथिला का विकास पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार से संभव

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Sun, 25 Oct 2020 08:24 PM (IST)

    Bihar Assembly Election 2020 दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा है कि मिथिला के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार काम करते रहे हैं। कहा- जब बिहार में दूसरे एम्स के खोलने की बात हुई तो मैं एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास गया।

    Hero Image
    दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर सभा को संबोधित करते

    दरभंगा, जेएनएन। दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा है कि मिथिला के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार काम करते रहे हैं। इन्हीं से मिथिला का विकास संभव है। वे रविवार को बेनीपुर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर बाबा नार्गाजुन स्टेडियम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। कहा- जब बिहार में दूसरे एम्स के खोलने की बात हुई तो मैं एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास गया। मुख्यमंत्री से बात किया कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में दो सौ एकड़ जमीन मिल जाए तो एम्स खुल जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     सीएम ने तत्काल संज्ञान लिया। कहा कि आप जाइए और वहां काम शुरू कराइए। यह काम होगा। आज दरभंगा में एम्स बनने जा रहा है। सीएम जब केंद्र में मंत्री थे तब भी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 1934 में दो भागों में बंट चुके मिथिला को आपस में जोड़ने का काम किया। आज उस प्रयास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया और कोशी रेल महासेतू शुरू हो गया। आज मिथिला के दोनों हिस्से आपस में जुड़ गए।

     दरभंगा में पीएम मोदी और सीएम के नेतृत्व में दरभंगा में एम्स के खुलने और उड़ान सेवा शुरू हो जाने का लाभ लोगों को मिलेगा। रोजगार का सृजन होगा। मिथिला का विकास लगातार हो रहा है। एक बार फिर बिहार में मुख्यमंत्रत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी तो बिहार का समग्र विकास होगा।