Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुजफ्फरपुर के पानापुर में दबंगों ने महादलित समेत चार की झोपड़ियां फूंकीं, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 12:09 PM (IST)

    Muzaffarpur News मीनापुर में भूमि विवाद में दबंगों ने एक महादलित सहित चार घरों को आग लगा दी। पीड़ितों का आरोप है कि दबंग पेट्रोल लेकर आए और बच्चों को जिंदा जलाने की कोशिश की। आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस के पहुंचने पर धक्का-मुक्की हुई और पीड़ितों ने डर के मारे शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

    Hero Image
    दबंग अपने साथ पेट्रोल लेकर ही आए थे। जागरण

    संवाद सहयोगी, मोतीपुर (मुजफ्फरपुर)। Muzaffarpur News: मीनापुर थाने के पानापुर ओपी अंतर्गत पखनाहा में शुक्रवार की रात दबंगों ने भूमि विवाद में पेट्रोल छिड़क कर एक महादलित सहित चार गरीबों की झोपड़ियां फूंक दीं। देर रात आगजनी की घटना से इनमें सो रहे बच्चे जिंदा जलने से बच गए। लोगों ने किसी तरह उनकी जान बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     आगजनी में नकदी समेत तीन लाख की संपत्ति जलकर राख होने का अनुमान है। घटना का वीडियो बना रहे एक युवक का मोबाइल भी दबंगों ने छीन लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की। दबंगों के भय से पीड़ित परिवारों ने अब तक ओपी में आवेदन नहीं दिया है। पीड़ित परिवारों के लोग अब भी दहशत में हैं। दूसरी ओर पीड़ित पक्ष के ही 10 लोगों के विरुद्ध पुलिस पर हमले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    बताया जाता है कि रमतोमहा गांव के दौलत राम, बालेंद्र महतो, राजेश महतो व रंजीत महतो ने पखनाहा में जमीन खरीदकर हाल ही में घर बनाए थे। शुक्रवार की रात दर्जनों की संख्या में हरवे हथियार के साथ पहुंचे दबंगों ने एक-एक कर चारों घरों को आग के हवाले कर दिया। बालेंद्र महतो के घर में सोए बच्चों जलने से बच गए।

    आरोप है कि दबंग वहां तब तक डटे रहे, जब तक घर पूरी तरह नहीं जल गए। इस दौरान वीडियो बना रहे राजेश महतो का मोबाइल छीनकर उन्हें वहां से भगा दिया गया। आगजनी में बालेंद्र महतो के घर में रखे नकद 50 हजार व रंजीत महतो के 20 हजार रुपये जलकर राख हो गए। पीड़ितों के घरों से एक भी सामान नहीं बचा।

    पीड़ितों ने बताया कि दबंग धमकी दे रहे थे कि यहां से भागो, नहीं तो गोली मार देंगे। सभी शराब के नशे में भी थे। हाथ में पेट्रोल की बोतल थी। किसी तरह भागकर जान बचाई। इस दौरान ओपी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तुरंत निकल गई।

    हमलावर दबंग कांटी, खरिका, वीरपुर, किशुनगर व बखरी से यहां पहुंचे थे। ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस रात में ही मौके पर गई थी, लेकिन पीड़ित पक्ष के लोगों ने टीम पर ही हमला कर दिया।

    इसमें एक पदाधिकारी व दो सिपाही जख्मी हुए हैं। पीड़ितों की ओर से मामले में अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।