Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: मुजफ्फरपुर नवाचार आइडिया देने में देश में पहले स्थान पर पहुंचा...देखें बेंगलुरु, जयपुर व लखनऊ की रैंकिंग

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:41 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर ने नवाचार आइडिया देने में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इंस्पायर अवार्ड को लेकर जारी रैंकिंग में मुजफ्फरपुर शीर्ष पर है वहीं वैशाली को छठा स्थान मिला है। मुजफ्फरपुर के 7403 बच्चों ने नवाचार के आइडिया दिए जबकि बेंगलुरु 7306 आइडिया के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इंस्पायर अवार्ड योजना बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देती है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नवाचार आइडिया देने में देश में पहले स्थान पर मुजफ्फरपुर रहा। दूसरे स्थान पर बेंगलुरू अर्बन है। इंस्पायर अवार्ड को लेकर शुक्रवार को जिलों की रैंकिंग जारी की गई।

    इसमें बिहार के सभी जिलों के साथ ही देश के टॉप-10 जिलों की भी सूची जारी की गई। इसमें बिहार के दो जिले हैं। मुजफ्फरपुर पहली बार पहले स्थान पर आया है। वहीं वैशाली छठे स्थान पर है।

    मुजफ्फरपुर में 7403 बच्चों ने नवाचार का आइडिया दिया है। वहीं दूसरे नंबर पर आए बेंगलुरू से 7306 आइडिया आए। 6826 आइडिया के साथ बागलकोट तीसरे स्थान पर है।

    यह है इंस्पायर अवार्ड

    इंस्पायर अवार्ड योजना भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देना है।

    इसके तहत, कक्षा छह से 10वीं तक के छात्रों को अपने रचनात्मक और मौलिक विचारों को प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। चयनित छात्रों को मॉडल बनाने के लिए आर्थिक सहायता मिलती है। वे आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों और प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं विज्ञान शिक्षकों द्वारा पिछले दो महीनों से छात्रों के नवीन विचारों, समाज एवं पर्यवारण की समस्याओं का समाधान के लिए विशेष कक्षाएं का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में यह सफलता मिली है। इसके लिए प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। इसकी मानीटरिंग हर दिन की जा रही है।

    सुजीत कुमार दास, डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान

    टाप टेन रैंक

    रैंक जिला नवाचार की संख्या
    1.  मुजफ्फरपुर  7403
    2. बेंगलुरू शहर 7306
    3.  बागलकोट  6826
    4.  जयपुर 6311
    5.  लखनऊ 6182
    6.  वैशाली 5805
    7. हरदोई   5544
    8. इलाहाबाद  5507
    9.  प्रतापगढ़  5380
    10.  उन्नाव  5051