Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, दरभंगा-नई दिल्ली समेत तीन जोड़ी ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2022 06:28 AM (IST)

    Muzaffarpur Railway News ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच लगने से अब यात्र‍ियों का सफर होगा आसान। ट‍िकट म‍िलने में नहीं होगी कोई परेशानी । यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र में की गई व्यवस्था।

    Hero Image
    ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कुछ ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच लगाने का फैसला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    मुजफ्फरपुर, जासं। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से चलने वाली दरभंगा-नई दिल्ली सहित तीन जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से विभिन्न श्रेणियों के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार से मिली सूचना के मुताबिक इनमें दरभंगा के अलावा पटना, सहरसा से खुलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -गाड़ी संख्या 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी के क्रमश: एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे। यह सुविधा दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 12 से 30 जून तक तथा नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 13 से एक जुलाई तक उपलब्ध रहेगी। -गाड़ी संख्या 22353/22354 पटना-बानसवाड़ी-पटना हमसफर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। यह सुविधा पटना से बानसवाड़ी के लिए 16 से 30 जून तक तथा बानसवाड़ी से पटना के लिए 19 जून से तीन जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।

    -गाड़ी संख्या 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी के क्रमश: एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे। यह सुविधा सहरसा से नई दिल्ली के लिए 12 से 30 जून तक तथा नई दिल्ली से सहरसा के लिए 13 जून से एक जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।

    60 हज यात्रियों को दिया गया मेनिनजाइटिस व पोलियो का टीका

    मुजफ्फरपुर। जिला प्रतिरक्षण विभाग की ओर से बैंक रोड में विशेष शिविर लगाकर हज यात्रियों को टीका दिया गया। सिविल सर्जन डा. यूसी शर्मा ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार हज को जाने वाले यात्रियों को मेनिनजाइटिस व पोलियो का टीका देना अनिवार्य है। राज्य मुख्यालय की ओर से 63 लोगों की सूची आई थी। इनमें 60 लोगों ने टीका लिया। जो बच गए है उन्हें सोमवार को जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में टीका दिया जाएगा। सीएस ने पोलियो ड्राप पिलाकर इस टीकाकरण शिविर का आगाज किया।

    टीकाकरण अभियान के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एके पांडेय, यूनिसेफ के जिला समन्वयक मो.शहाबुद्धीन, डब्ल्यूएचओ के जिला समन्वयक डा. आनंद गौतम, शहरी टीकाकरण के नोडल पदाधिकारी डा.शंभु कुमार, सहायक ङ्क्षवध्याचल, मनीष कुमार, शत्रुघ्न चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। टीकाकरण में एनएएम कुमारी शोभा, अर्चना कुमारी, रूपांजलि, सरिता व ममता प्रसाद ने सहयोग किया।