Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से गर्लफ्रेंड पहुंची बगहा, देखते ही प्रेमी के घर वालों का हाईवोल्‍टेज ड्रामा

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 09:38 PM (IST)

    पश्‍च‍िम चंपारण के बगहा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक युवक अपनी प्रेम‍िका को द‍िल्‍ली से घर के ल‍िए चला फ‍िर बीच रास्‍ते अचानक गायब हो गया। पूछते-पूछते युवती बगहा पहुंची तो युवक की घर वालों ने उसे रखने इंकार कर द‍िया।

    Hero Image
    बगहा पहुंची प्रेम‍िका को घर वालों ने रखने से क‍िया इंकार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    बगहा (पचं), जासं। पश्‍च‍िम चंपारण में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आयी है। दिल्ली से अपने प्रेमिका को लेकर घर लौट रहा प्रेमी बीच रास्ते में भी छोड़कर फरार हो गया। प्रेमी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रेमिका उसके घर पहुंच गई, लेकिन जब प्रेमी के घर वालों ने दिल्ली वाली युवती को देखे तो हाईवोल्‍टेज ड्रामा करने लगे। स्‍थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। अंत में उन लोगों ने उसे अपने घर रखने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद युवती पठखौली ओपी पहुंची और अपने साथ साथ हुई वारदात की जानकारी पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साथ काम करने के दौरान हुई थी दोस्‍ती

    पठखौली ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि दिल्ली की एक युवती गाजियाबाद में ज‍िस की फैक्ट्री में काम करती थी । जहां उसकी मुलाकात बगहा के एक युवक से हुई। फिर दोनों में धीरे-धीरे एक दूसरे के नजदीक आए और दोनों एक साथ रहने की कसम खाई। फिर युवक उसे अपने घर लाने के लिए ट्रेन में सवार हो गया, लेकिन जब वह कप्तानगंज पहुंचा तो युवती को ट्रेन में ही छोड़ कर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिला तो युवती पूछते- पूछते उसके घर पहुंच गई, लेकिन वह घर पर नहीं था। जिसके बाद वह युवक की मां से सभी बातें बताई तो उसकी मां ने उसे अपनाने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद वह ओपी पहुंची और युवक के खिलाफ आवेदन दिया। ओपी प्रभारी ने बताया कि युवती के आवेदन के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

    प्रेमी के साथ तीन बच्‍चों की मां को पुलिस ने किया बरामद

    पिपरासी। थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने प्रेमी के साथ फरार महिला को पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला के पति ने गांव के बृजेश मिश्रा को नामजद किया था। महिला के तीन ब'चे भी हैं। बरामद महिला को पुलिस ने एसडीपीओ कैलाश प्रसाद के समक्ष पूछताछ के लिए गुरुवार को पेश किया।