Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बैंगन के खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला छात्रा का शव, हत्या की वारदात से इलाके में मचा हड़कंप

    Updated: Fri, 13 Sep 2024 04:59 PM (IST)

    बिहार के मुजफ्फरपुर के एक गांव में बैंगन के खेत में एक बोरे में अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव बरामद हुआ। युवती की पहचान बीए पार्ट थ्री की छात्रा के रूप में हुई है। स्वजनों ने गांव के ही एक युवक पर नौकरी लगवाने के नाम पर दो वर्ष पहले छह लाख रुपये लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में सकरा थाना क्षेत्र के गांव की घटना। (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, सकरा। बिहार के मुजफ्फरपुर में सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बैंगन के खेत में एक बोरे में अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव बरामद हुआ। इसे सबसे पहले शाम में खेत के मालिक ने खाद छींटते समय देखा। जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्र हो गए। उसके चेहरे पर तेज धार हथियार से वार कर हत्या की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों का कहना था कि बुधवार शाम सात बजे से एक युवती गायब थी। गुरुवार को शाम पांच बजे उसका शव मिला।

    क्या है स्वजनों का आरोप

    स्वजन ने आरोप लगाया कि गांव का ही एक युवक ने उसकी मां से नौकरी लगवाने के नाम पर दो वर्ष पहले छह लाख रुपये लिया था। वह बीए पार्ट थ्री की छात्रा थी।

    मृतका की बहन ने बताया कि बुधवार शाम आरोपित जबरन उसे घर से ले गया था। रात में वह घर नहीं लौटी। दिनभर खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। शाम में खेत में शव मिला।

    नौकरी के इंतजार में नहीं कर रही थी शादी

    वह तीन बहनों में सबसे बड़ी थी और 25 वर्ष की थी। उससे छोटी बहन की शादी हो चुकी है। बड़ी बहन नौकरी के इंतजार में शादी नहीं कर रही थी।

    वह कहती थी कि उसका कोई भाई नहीं है। वह नौकरी कर मां-बाप व दोनों  बहनों का सहारा बनेगी। पिता घर पर रहकर खेती करते हैं।

    स्थानीय लोगों का कहना था कि जिस लड़के ने नौकरी के नाम पर रुपये ठगी की वह उसका मौसेरा भाई ही है।

    थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

    समाचार लिखे जाने तक थानाध्यक्ष राजू पाल मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे थे। स्वजन ठगी करने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे थे।

    पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ है या नहीं।

    यह भी पढ़ें: प्रेम प्रस्ताव ठुकराना मनचलों को गुजरा नागवार, किशोरी के चेहरे पर फेंका तेजाब; हालत गंभीर

    मासूम बेटियों का सौदा कर रहे मानव तस्कर, एक को जयपुर तो दूसरी को पटना में बेचा

    comedy show banner