Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, गैस एजेंसी में बदमाशों ने की लूट; संचालक को मारी गोली

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 10:29 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में अभिनव गैस एजेंसी पर बदमाशों ने हमला कर दिया। एजेंसी मालिक धीरज कुमार शाही को गोली मारकर घायल कर दिया और एजेंसी से रुपये लूट लिए। गंभीर रूप से घायल धीरज का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश जारी है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    करजा में गैस एजेंसी में लूट। (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव हाई स्कूल के निकट स्थित अभिनव गैस एजेंसी में बदमाशों ने धावा बोला। संचालक धीरज कुमार शाही पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए एजेंसी से रुपये लूट लिए।

    घटना शनिवार की संध्या लगभग 6:15 बजे हुई। गंभीर रूप से घायल धीरज का मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। लूटी गई रकम कितनी थी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सकों के अनुसार धीरज को गर्दन, सीने और पैर में गोलियां लगी हैं। सीने में लगी गोली सबसे गंभीर बताई जा रही, जो फिलहाल उनके शरीर में फंसी हुई है।

    बताया जाता है कि घटना के समय बदमाश दो बाइक पर सवार थे और उन्होंने एजेंसी में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। एजेंसी के मैनेजर अभय कुमार किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले।

    वारदात के बाद बदमाश हाई स्कूल के पीछे वाले रास्ते से भाग गए। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।

    करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि गोलीबारी और लूट की घटना में पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी होगी। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।